यहोवा ने एक वचन दिया, और यहोवा अपना मन नहीं बदलेगा: “तू नित्य याजक है। किन्तु हारून के परिवार समूह से नहीं। तेरी याजकी भिन्न है। तू मेल्कीसेदेक के समूह की रीति का याजक है।”
इब्रानियों 7:20 - पवित्र बाइबल यह बात भी महत्त्वपूर्ण है कि परमेश्वर ने यीशु को शपथ के द्वारा प्रमुख याजक बनाया था। जबकि औरों को बिना शपथ के ही प्रमुख याजक बनाया गया था। Hindi Holy Bible और इसलिये कि मसीह की नियुक्ति बिना शपथ नहीं हुई। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शपथ के साथ ही येशु की नियुिक्त हुई थी, जब कि वे शपथ के बिना पुरोहित नियुक्त हुए थे; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मसीह की नियुक्ति बिना शपथ नहीं हुई, नवीन हिंदी बाइबल मसीह की नियुक्ति बिना शपथ के नहीं हुई। याजक तो बिना शपथ के ही नियुक्त होते थे, सरल हिन्दी बाइबल यह सब शपथ लिए बिना नहीं हुआ. वास्तव में पुरोहितों की नियुक्ति बिना किसी शपथ के होती थी इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और इसलिए मसीह की नियुक्ति बिना शपथ नहीं हुई। |
यहोवा ने एक वचन दिया, और यहोवा अपना मन नहीं बदलेगा: “तू नित्य याजक है। किन्तु हारून के परिवार समूह से नहीं। तेरी याजकी भिन्न है। तू मेल्कीसेदेक के समूह की रीति का याजक है।”
किन्तु केवल तुम और तुम्हारे पुत्र याजक के रूप में सेवा कर सकते हो। एक मात्र तुम्हीं वेदी के पास जा सकते हो। केवल तुम्हीं पर्दे के भीतर अति पवित्र स्थान में जा सकते हो। मैं याजक के रूप में तुम्हारी सेवा को तुम्हें एक भेंट के रूप में दे रहा हूँ। कोई भी अन्य, जो पवित्र स्थान के पास आएगा, मार डाला जाएगा।”
क्योंकि व्यवस्था के विधान ने किसी को सम्पूर्ण सिद्ध नहीं किया। और एक उत्तम आशा का सूत्रपात किया गया जिसके द्वारा हम परमेश्वर के निकट खिंचते हैं।
किन्तु यीशु तब एक शपथ से याजक बना था, जब परमेश्वर ने उससे कहा था, “प्रभु ने शपथ ली है, और वह अपना मन कभी नहीं बदलेगा: ‘तू एक शाश्वत याजक है।’”