इस पर पतरस ने कहा, “हे हनन्याह, शैतान को तूने अपने मन में यह बात क्यों डालने दी कि तूने पवित्र आत्मा से झूठ बोला और खेत को बेचने से मिले धन में से थोड़ा बचा कर रख लिया?
इफिसियों 4:27 - पवित्र बाइबल शैतान को अपने पर हावी मत होने दो। Hindi Holy Bible और न शैतान को अवसर दो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शैतान को अवसर नहीं देना चाहिए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और न शैतान को अवसर दो। नवीन हिंदी बाइबल और न शैतान को अवसर दो। सरल हिन्दी बाइबल शैतान को कोई अवसर न दो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और न शैतान को अवसर दो। |
इस पर पतरस ने कहा, “हे हनन्याह, शैतान को तूने अपने मन में यह बात क्यों डालने दी कि तूने पवित्र आत्मा से झूठ बोला और खेत को बेचने से मिले धन में से थोड़ा बचा कर रख लिया?
किसी से अपने आप बदला मत लो। मेरे मित्रों, बल्कि इसे परमेश्वर के क्रोध पर छोड़ दो क्योंकि शास्त्र में लिखा है: “प्रभु ने कहा है बदला लेना मेरा काम है। प्रतिदान मैं दूँगा।”
इन सब से बड़ी बात यह है कि विश्वास को ढाल के रूप में ले लो। जिसके द्वारा तुम उन सभी जलते तीरों को बुझा सकोगे, जो बदी के द्वारा छोड़े गये हैं।
इसलिए अपने आपको परमेश्वर के अधीन कर दो। शैतान का विरोध करो, वह तुम्हारे सामने से भाग खड़ा होगा।
अपने पर नियन्त्रण रखो। सावधान रहो। तुम्हारा शत्रु शैतान एक गरजते सिंह के समान इधर-उधर घूमते हुए इस ताक में रहता है कि जो मिले उसे फाड़ खाए।