आमोस 1:15 - पवित्र बाइबल
तब इनके राजा और प्रमुख पकड़े जायेंगे। वे सब एक साथ बन्दी बनाकर ले जाए जाएंगे।” यहोवा ने वह सब कहा है।
अध्याय देखें
और उनका राजा अपने हाकिमों समेत बंधुआई में जाएगा, यहोवा का यही वचन है॥
अध्याय देखें
उसका राजा, राजा के साथ उसके शासक भी अपने देश से निर्वासित होंगे।’ प्रभु ने यह कहा है।
अध्याय देखें
और उनका राजा अपने हाकिमों समेत बँधुआई में जाएगा,” यहोवा का यही वचन है।
अध्याय देखें
अम्मोन के राजा और उसके कर्मचारी एक साथ बंधुआई में चले जाएंगे,” यह याहवेह का कहना है.
अध्याय देखें
और उनका राजा अपने हाकिमों समेत बँधुआई में जाएगा, यहोवा का यही वचन है।”
अध्याय देखें