ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 6:12 - पवित्र बाइबल

मैं चट्टान की भाँति सुदृढ़ नहीं हूँ। न ही मेरा शरीर काँसे से रचा गया है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्या मेरी दृढ़ता पत्थरों की सी है? क्या मेरा शरीर पीतल का है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

क्‍या मैं पत्‍थर-जैसा मजबूत हूं? क्‍या मेरा शरीर पीतल का बना है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्या मेरी दृढ़ता पत्थरों की सी है? क्या मेरा शरीर पीतल का है?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

क्या मेरा बल वह है, जो चट्टानों का होता है? अथवा क्या मेरी देह की रचना कांस्य से हुई है?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्या मेरी दृढ़ता पत्थरों के समान है? क्या मेरा शरीर पीतल का है?

अध्याय देखें



अय्यूब 6:12
5 क्रॉस रेफरेंस  

“हे बिल्दद, सोपर और एलीपज जो लोग दुर्बल हैं तुम सचमुच उनको सहारा दे सकते हो। अरे हाँ! तुमने दुर्बल बाँहों को फिर से शक्तिशाली बनाया है।


जलगज की हड्‌डियाँ काँसे की भाँति सुदृढ़ होती है, और पाँव उसके लोहे की छड़ों जैसे।


लिब्यातान का हृदय चट्टान की तरह होता है, उसको भय नहीं है। वह चक्की के नीचे के पाट सा सुदृढ़ है।


“मेरी शक्ति क्षीण हो चुकी है अत: जीते रहने की आशा मुझे नहीं है। मुझ को पता नहीं कि अंत में मेरे साथ क्या होगा इसलिये धीरज धरने का मेरे पास कोई कारण नहीं है।


अब तो मुझमें इतनी भी शक्ति नहीं कि मैं स्वयं को बचा लूँ। क्यों? क्योंकि मुझ से सफलता छीन ली गई है।