अय्यूब 42:1 - पवित्र बाइबल इस पर अय्यूब ने यहोवा को उत्तर देते हुए कहा: Hindi Holy Bible तब अय्यूब ने यहोवा को उत्तर दिया; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब अय्यूब ने प्रभु को उत्तर दिया, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब अय्यूब ने यहोवा को उत्तर दिया, सरल हिन्दी बाइबल तब अय्योब ने याहवेह को यह उत्तर दिया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब अय्यूब ने यहोवा को उत्तर दिया; |
वह अत्याधिक गर्वीले पशुओं तक को घृणा से देखता है। सभी जंगली पशुओं का वह राजा हैं। मैंने (यहोवा) लिब्यातान को बनाया है।”
“यहोवा, मैं जानता हूँ कि तू सब कुछ कर सकता है। तू योजनाऐं बना सकता है और तेरी योजनाओं को कोई भी नहीं बदल सकता और न ही उसको रोका जा सकता है।
यहोवा जब अय्यूब से अपनी बात कर चुका तो यहोवा ने तेमान के निवासी एलीपज से कहा: “मैं तुझसे और तेरे दो मित्रों से क्रोधित हूँ क्योंकि तूने मेरे बारे में उचित बातें नहीं कही थीं। किन्तु अय्यूब ने मेरे बारे में उचित बातें कहीं थीं। अय्यूब मेरा दास है।
अत:, अपने मन को अब परिवर्तित करो। अन्यायी मत बनो, फिर से जरा सोचो कि मैंने कोई बुरा काम नहीं किया है।
इसलिए अपने आपको परमेश्वर के अधीन कर दो। शैतान का विरोध करो, वह तुम्हारे सामने से भाग खड़ा होगा।