अय्यूब 39:30 - पवित्र बाइबल उकाब के बच्चे लहू चाटा करते हैं और वे मरी हुई लाशों के पास इकट्ठे होते हैं।” Hindi Holy Bible उसके बच्चे भी लोहू चूसते हैं; और जहां घात किए हुए लोग होते वहां वह भी होता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) गुरुड़ के बच्चे खून पीते हैं; जहाँ मुरदे पड़े होते हैं, वहाँ गरुड़ होता है।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसके बच्चे भी लहू चूसते हैं; और जहाँ घात किए हुए लोग होते वहाँ वह भी होता है।” सरल हिन्दी बाइबल जहां कहीं शव होते हैं, वह वहीं पहुंच जाता है और उसके बच्चे रक्तपान करते हैं.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसके बच्चे भी लहू चूसते हैं; और जहाँ घात किए हुए लोग होते वहाँ वह भी होता है।” (लूका 17:37, मत्ती 24: 28) |
फिर यीशु के शिष्यों ने उससे पूछा, “हे प्रभु, ऐसा कहाँ होगा?” उसने उनसे कहा, “जहाँ लाश पड़ी होगी, गिद्ध भी वहीं इकट्ठे होंगे।”