ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 38:25 - पवित्र बाइबल

अय्यूब, भारी वर्षा के लिये आकाश में किसने नहर खोदी है, और किसने भीषण तूफान का मार्ग बनाया है?

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

महावृष्टि के लिये किस ने नाला काटा, और कड़कने वाली बिजली के लिये मार्ग बनाया है,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘वर्षा की धाराओं के लिए किसने रास्‍ते काटे हैं? कड़कने वाली बिजली के लिए किसने मार्ग बनाया है,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“महावृष्‍टि के लिये किसने नाला काटा, और कड़कनेवाली बिजली के लिये मार्ग बनाया है,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

क्या तुम्हें मालूम है कि बड़ी बरसात के लिए धारा की नहर किसने काटी है, अथवा बिजली की दिशा किसने निर्धारित की है,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“महावृष्टि के लिये किसने नाला काटा, और कड़कनेवाली बिजली के लिये मार्ग बनाया है,

अध्याय देखें



अय्यूब 38:25
7 क्रॉस रेफरेंस  

और जब परमेश्वर ने निश्चय किया कि उसे कहाँ वर्षा को भेजना है, और बवण्डरों को कहाँ की यात्रा करनी है।


अय्यूब, क्या तू कभी ऐसी जगह गया है, जहाँ से सूरज उगता है और जहाँ से पुरवाई सारी धरती पर छा जाने के लिये आती है?


अय्यूब, किसने वहाँ भी जल बरसाया, जहाँ कोई भी नहीं रहता है?


परमेश्वर धरती पर सब कहीं मेघों को रचता है। परमेश्वर बिजली और वर्षा को रचता है। परमेश्वर हवा को रचता है।