सो एलीहू ने अपनी बात कहना शुरु किया। वह बोला: “मैं छोटा हूँ और तुम लोग मुझसे बड़े हो, मैं इसलिये तुमको वह बताने में डरता था जो मैं सोचता हूँ।
अय्यूब 34:1 - पवित्र बाइबल फिर एलीहू ने बात को जारी रखते हुये कहा: Hindi Holy Bible फिर एलीहू यों कहता गया; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) एलीहू ने अय्यूब के मित्रों से कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर एलीहू यों कहता गया, सरल हिन्दी बाइबल एलिहू ने फिर कहा: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर एलीहू यह कहता गया; |
सो एलीहू ने अपनी बात कहना शुरु किया। वह बोला: “मैं छोटा हूँ और तुम लोग मुझसे बड़े हो, मैं इसलिये तुमको वह बताने में डरता था जो मैं सोचता हूँ।
अय्यूब, यदि तूझे कुछ नहीं कहना है तो तू मेरी बात सुन। चुप रह, मैं तुझको बुद्धिमान बनना सिखाऊँगा।”
“अरे ओ विवेकी पुरुषों तुम ध्यान से सुनो जो बातें मैं कहता हूँ। अरे ओ चतुर लोगों, मुझ पर ध्यान दो।