ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार





अय्यूब 3:2
13 क्रॉस रेफरेंस  

फिर अय्यूब ने सोपर को उत्तर दिया:


इस पर अय्यूब ने उत्तर देते हुए कहा:


तब अय्यूब ने उत्तर देते हुए कहा:


इस पर अय्यूब ने उत्तर देते हुए कहा:


फिर अय्यूब ने उत्तर देते हुये कहा:


तब अय्यूब ने कहा:


तब अय्यूब ने अपना मुँह खोला और उस दिन को कोसने लगा जब वह पैदा हुआ था।


“काश! जिस दिन मैं पैदा हुआ था, मिट जाये। काश! वह रात कभी न आई होती जब उन्होंने कहा था कि एक लड़का पैदा हुआ है!


इस पर अय्यूब ने उत्तर देते हुए परमेश्वर से कहा:


इस पर अय्यूब ने यहोवा को उत्तर देते हुए कहा:


फिर अय्यूब ने उत्तर देते हुए कहा,


फिर अय्यूब ने उत्तर दिया:


तब उन पाँचों व्यक्तियों ने जिन्होंने लैश की खोज की थी, अपने भाईयों से कहा, “क्या तुम्हें मालूम है कि इन घरों में से एक में एपोद, अन्य घरेलू देवता, एक खुदाईवाली मूर्ति तथा एक ढाली गई मूर्ति है? अब तुम समझते हो कि तुम्हें क्या करना है। जाओ और उन्हें ले आओ।”