यदि परमेश्वर वर्षा को रोके तो धरती सूख जायेगी। यदि परमेश्वर वर्षा को छूट दे दे, तो वह धरती पर बाढ़ ले आयेगी।
अय्यूब 28:25 - पवित्र बाइबल जब परमेश्वर ने पवन को उसकी शक्ति प्रदान की और यह निश्चित किया कि समुद्रों को कितना बड़ा बनाना है। Hindi Holy Bible जब उसने वायु का तौल ठहराया, और जल को नपुए में नापा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब उसने वायु को उसका भार दिया, और जल के नपुये में नापा; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब उसने वायु का तौल ठहराया, और जल को नपुए में नापा, सरल हिन्दी बाइबल जब उन्होंने वायु को बोझ प्रदान किया तथा जल को आयतन से मापा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब उसने वायु का तौल ठहराया, और जल को नपुए में नापा, |
यदि परमेश्वर वर्षा को रोके तो धरती सूख जायेगी। यदि परमेश्वर वर्षा को छूट दे दे, तो वह धरती पर बाढ़ ले आयेगी।
अय्यूब, क्या तू जानता है कि परमेश्वर बादलों पर कैसे काबू रखता है क्या तू जानता है कि परमेश्वर अपनी बिजली को क्यों चमकाता है
अय्यूब, बताओ तुम कहाँ थे, जब मैंने पृथ्वी की रचना की थी? यदि तू इतना समझदार है तो मुझे उत्तर दे।
अय्यूब, इस संसार का विस्तार किसने निश्चित किया था? किसने संसार को नापने के फीते से नापा?
“अय्यूब, जब सागर धरती के गर्भ से फूट पड़ा था, तो किसने उसे रोकने के लिये द्वार को बन्द किया था।
परमेश्वर धरती पर सब कहीं मेघों को रचता है। परमेश्वर बिजली और वर्षा को रचता है। परमेश्वर हवा को रचता है।
किसने अँजली में भर कर समुद्र को नाप दिया किसने हाथ से आकाश को नाप दिया किसने कटोरे में भर कर धरती की सारी धूल को नाप दिया किसने नापने के धागे से पर्वतों और चोटियों को नाप दिया यह यहोवा ने किया था!