तुम सोचते हो कि तुम चतुराई भरी और बुद्धिमत्तापूर्ण बातें करते हो, किन्तु तुम्हारे कथन राख जैसे व्यर्थ हैं। तुम्हारी युक्तियाँ माटी सी दुर्बल हैं।
अय्यूब 27:1 - पवित्र बाइबल फिर अय्यूब ने आगे कहा: Hindi Holy Bible अय्यूब ने और भी अपनी गूढ़ बात उठाई और कहा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘अय्यूब ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा : पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अय्यूब ने और भी अपनी गूढ़ बात उठाई और कहा, सरल हिन्दी बाइबल तब अपने वचन में अय्योब ने कहा: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अय्यूब ने और भी अपनी गूढ़ बात उठाई और कहा, |
तुम सोचते हो कि तुम चतुराई भरी और बुद्धिमत्तापूर्ण बातें करते हो, किन्तु तुम्हारे कथन राख जैसे व्यर्थ हैं। तुम्हारी युक्तियाँ माटी सी दुर्बल हैं।
तब बिलाम ने ये बातें कंहीः “मोआब के राजा बालाक ने मुझे आराम से बुलाया पूर्व के पहाड़ों से। बालाक ने मुझसे कहा ‘आओ और मेरे लिए याकूब के विरुद्ध कहो, आओ और इस्राएल के लोगों के विरुद्ध कहो।’
तब बिलाम ने ये बातें कहीं: “बोर के पुत्र बिलाम के ये शब्द हैं: ये उस व्यक्ति के शब्द हैं जो चीज़ों को साफ—साफ देख सकता है।
और बिलाम ने ये शब्द कहेः “बोर का पुत्र बिलाम जो सब कुछ स्पष्ट देख सकता है ये बातें कहता है।