2 शमूएल 22:37 - पवित्र बाइबल तूने मेरा मार्ग विस्तृत किया है, जिससे मेरे पैर फिसले नहीं। Hindi Holy Bible तू मेरे पैरों के लिये स्थान चौड़ा करता है, और मेरे पैर नहीं फिसले। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरे पग आगे बढ़ाने के लिए तूने मेरा मार्ग प्रशस्त किया था; अत: मेरे पैर नहीं फिसले थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू मेरे पैरों के लिये स्थान चौड़ा करता है, और मेरे पैर नहीं फिसले। सरल हिन्दी बाइबल मेरे पांवों के लिए आपने चौड़ा रास्ता दिया है, इसमें मेरे पगों के लिए कोई फिसलन नहीं है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू मेरे पैरों के लिये स्थान चौड़ा करता है, और मेरे पैर नहीं फिसले। |
हे परमेश्वर, तू मेरे पाँवों को और टखनों को दृढ़ बना ताकि मैं तेजी से बिना लड़खड़ाहट के बढ़ चलूँ।
मेरे उत्तम परमेश्वर, जब मैं तुझे पुकारुँ, मुझे उत्तर दे। मेरी विनती को सुन और मुझ पर कृपा कर। जब कभी विपत्तियाँ मुझको घेरें तू मुझ को छुड़ा ले।
“यहोवा अपने पवित्र लोगों की रक्षा करता है। वह उन्हें ठोकर खाकर गिरने से बचाता है। किन्तु पापी लोग नष्ट किये जाएंगे। वे घोर अंधेरे में गिरेंगे। उनकी शक्ति उन्हें विजय प्राप्त करने में सहायक नहीं होगी।