तब मैं सभी लोगों को तुम्हारे पास वापस लाऊँगा। यदि दाऊद मर गया तो शेष सब लोगों को शान्ति प्राप्त होगी।”
2 शमूएल 17:4 - पवित्र बाइबल यह योजना अबशालोम और इस्राएल के सभी प्रमुखों को पसन्द आई। Hindi Holy Bible यह बात अबशालोम और सब इस्राएली पुरनियों को उचित मालूम पड़ी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यह विचार अबशालोम और सब इस्राएली धर्मवृद्धों को उचित लगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह बात अबशालोम और सब इस्राएली पुरनियों को उचित मालूम पड़ी। सरल हिन्दी बाइबल अबशालोम और सारे इस्राएली पुरनियों को यह युक्ति सही लगी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह बात अबशालोम और सब इस्राएली पुरनियों को उचित मालूम पड़ी। |
तब मैं सभी लोगों को तुम्हारे पास वापस लाऊँगा। यदि दाऊद मर गया तो शेष सब लोगों को शान्ति प्राप्त होगी।”
किन्तु अबशालोम ने कहा, “एरेकी हूशै को अब बुलाओ। मैं उससे भी सुनना चाहता हूँ कि वह क्या कहता है।”
इस सुझाव से महाराजा और उसके बड़े—बड़े अधिकारी सभी प्रसन्न हुए। सो महाराजा क्षयर्ष ने वैसा ही किया जैसा ममूकान ने सुझाया था।
इस पर हामान की पत्नी जेरेश और उसके मित्रों ने उसे एक सुझाव दिया। वे बोले, “किसी से कह कर पचहत्तर फुट ऊँचा फाँसी देने का एक खम्भा बनवाओं! जिस पर उसे लटकाया जाये! फिर प्रातःकाल राजा से कहो कि वह मोर्दकै को उस पर लटका दे। फिर राजा के साथ तुम भोज पर जाना और आनन्द से रहना।” हामान को यह सुझाव अच्छा लगा। सो उसने फाँसी का खम्भा बनवाने के लिए किसी को आदेश दे दिया।
चाहे वे परमेश्वर की धर्मपूर्ण विधि को जानते हैं जो बताती है कि जो ऐसी बातें करते हैं, वे मौत के योग्य हैं, फिर भी वे न केवल उन कामों को करते है, बल्कि वैसा करनेवालों का समर्थन भी करते हैं।