लोगों से सावधान रहना क्योंकि वे तुम्हें बंदी बनाकर यहूदी पंचायतों को सौंप देंगे और वे तुम्हें अपने आराधनालयों में कोड़ों से पिटवायेंगे।
2 कुरिन्थियों 11:24 - पवित्र बाइबल पाँच बार मैंने यहूदियों से एक कम चालीस चालीस कोड़े खाये हैं। Hindi Holy Bible पांच बार मैं ने यहूदियों के हाथ से उन्तालीस उन्तालीस कोड़े खाए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यहूदियों ने मुझे पाँच बार एक-कम-चालीस कोड़े लगाए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पाँच बार मैं ने यहूदियों के हाथ से उन्तालीस उन्तालीस कोड़े खाए। नवीन हिंदी बाइबल मैंने पाँच बार यहूदियों से उनतालीस-उनतालीस कोड़े खाए। सरल हिन्दी बाइबल यहूदियों ने मुझे पांच बार एक कम चालीस कोड़े लगाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पाँच बार मैंने यहूदियों के हाथ से उनतालीस कोड़े खाए। |
लोगों से सावधान रहना क्योंकि वे तुम्हें बंदी बनाकर यहूदी पंचायतों को सौंप देंगे और वे तुम्हें अपने आराधनालयों में कोड़ों से पिटवायेंगे।
“अपने बारे में सचेत रहो। वे लोग तुम्हें न्यायालयों के हवाले कर देंगे और फिर तुम्हें उनके आराधनालयों में पीटा जाएगा और मेरे कारण तुम्हें शासकों और राजाओं के आगे खड़ा होना होगा ताकि उन्हें कोई प्रमाण मिल सके।
“वह सेवक जो अपने स्वामी की इच्छा जानता है और उसके लिए तत्पर नहीं होता या जैसा उसका स्वामी चाहता है, वैसा ही नहीं करता, उस सेवक पर तीखी मार पड़ेगी।