केनी लोगों ने ताड़वृक्षों के नगर (यरीहो) को छोड़ा और यहूदा के लोगों के साथ गए। वे लोग यहूदा की मरुभूमि में वहाँ के लोगों के साथ रहने गए। यह नेगेव में अराद नगर के पास था। (केनी लोग मूसा के ससुर के परिवार से थे।)
1 शमूएल 30:29 - पवित्र बाइबल राकाल, यरहमेलियों और केनियों के नगरों, Hindi Holy Bible राकाल, यरहमेलियों के नगरों, केनियों के नगरों, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) राकल, यर्हमएली जाति और केनी जाति के नगर, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) राकाल, यरहमेलियों के नगरों, केनियों के नगरों, सरल हिन्दी बाइबल तथा राकाल में थे; जो येराहमील नगरों के वासी थे तथा केनीत वासी; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 राकाल, यरहमेलियों के नगरों, केनियों के नगरों, |
केनी लोगों ने ताड़वृक्षों के नगर (यरीहो) को छोड़ा और यहूदा के लोगों के साथ गए। वे लोग यहूदा की मरुभूमि में वहाँ के लोगों के साथ रहने गए। यह नेगेव में अराद नगर के पास था। (केनी लोग मूसा के ससुर के परिवार से थे।)
शाऊल ने केनियों से कहा, “चले जाओ, अमालेकियों को छोड़ दो। तब मैं तुम लोगों को अमालेकियों के साथ नष्ट नहीं करूँगा। तुम लोगों ने इस्राएलियों के प्रति दया दिखाई थी जब वे मिस्र से आये थे।” इसलिए केनी लोगों ने अमालेकियों को छोड़ दिया।
जीप के लोग गिबा में शाऊल के पास आए। उन्होंने शाऊल से कहा, “दाऊद हम लोगों के क्षेत्र में छिपा है। वह होरेश के किले में है। वह हकीला पहाड़ी पर यशीमोन के दक्षिण में है।
दाऊद ने यह कई बार किया। हर बार आकीश पूछता कि वह कहाँ लड़ा और उन चीज़ों को कहाँ से लाया। दाऊद ने कहा, “मैं यहूदा के दक्षिणी भाग में लड़ा।” या “मैं यरहमेलियों के दक्षिणी भाग में लड़ा या मैं केनियों के दक्षिणी भाग में लड़ा।”