“व्यक्ति को चाहिए कि वह बछड़े को यहोवा के सामने मारे। हारुन के याजक पुत्रों को बछडे का खून लाना चाहिए। उन्हें मिलापवाले तम्बू के द्वारा की वेदी पर चारों ओर खून छिड़कना चाहिए।
1 शमूएल 1:25 - पवित्र बाइबल वे यहोवा के सामने गए। एल्काना ने यहोवा के लिए बलि के रूप में बैल को मारा जैसा वह प्राय: करता था तब हन्ना लड़के को एली के पास ले आई। Hindi Holy Bible और उन्होंने बछड़ा बलि करके बालक को एली के पास पहुंचा दिया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बछड़े की बलि करने के बाद बालक पुरोहित एली के पास लाया गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और उन्होंने बछड़ा बलि करके बालक को एली के पास पहुँचा दिया। सरल हिन्दी बाइबल जब वे बछड़ों की बलि चढ़ा चुके, वह बालक को एली के पास ले गई. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उन्होंने बछड़ा बलि करके बालक को एली के पास पहुँचा दिया। |
“व्यक्ति को चाहिए कि वह बछड़े को यहोवा के सामने मारे। हारुन के याजक पुत्रों को बछडे का खून लाना चाहिए। उन्हें मिलापवाले तम्बू के द्वारा की वेदी पर चारों ओर खून छिड़कना चाहिए।
और जब मूसा की व्यवस्था के अनुसार शुद्ध होने के दिन पूरे हुए तो वे यीशु को प्रभु को समर्पित करने के लिये यरूशलेम ले गये।