जब तक राजा आसा यहूदा का राजा था, वह सदैव इस्राएल के राजा बाशा के विरुद्ध युद्ध करता रहा।
1 राजाओं 15:32 - पवित्र बाइबल पूरे समय, जब तक बाशा इस्राएल का शासक था, वह यहूदा के राजा आसा के विरुद्ध युद्ध में लड़ता रहा। Hindi Holy Bible आसा और इस्राएल के राजा बाशा के मध्य में तो उनके जीवन भर युद्ध होता रहा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आसा और इस्राएल प्रदेश के राजा बाशा के मध्य, उनके जीवन भर युद्ध हुआ था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) आसा और इस्राएल के राजा बाशा के मध्य में उनके जीवन भर युद्ध होता रहा। सरल हिन्दी बाइबल आसा और इस्राएल के राजा बाशा के बीच उनके पूरे जीवन भर युद्ध चलता रहा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 आसा और इस्राएल के राजा बाशा के मध्य में तो उनके जीवन भर युद्ध होता रहा। |
जब तक राजा आसा यहूदा का राजा था, वह सदैव इस्राएल के राजा बाशा के विरुद्ध युद्ध करता रहा।
अहिय्याह का पुत्र बाशा, यहोदा पर आसा के राज्य काल के तीसरे वर्ष में इस्राएल का राजा हुआ था। बाशा तिर्सा में चौबीस वर्ष तक राजा रहा।