यह प्रतापी राजा कौन है? यहोवा ही वह राजा है, वही सबल सैनिक है, यहोवा ही वह राजा है, वही युद्धनायक है।
1 पतरस 2:3 - पवित्र बाइबल अब देखो, तुमने तो प्रभु के अनुग्रह का स्वाद ले ही लिया है। Hindi Holy Bible यदि तुम ने प्रभु की कृपा का स्वाद चख लिया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि तुम ने प्रभु की कृपा का स्वाद चख लिया है। नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि तुमने चख लिया है कि प्रभु भला है। सरल हिन्दी बाइबल अब तुमने यह चखकर जान लिया है कि प्रभु कृपानिधान हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि तुम ने प्रभु की भलाई का स्वाद चख लिया है। (भज. 34:8) |
यह प्रतापी राजा कौन है? यहोवा ही वह राजा है, वही सबल सैनिक है, यहोवा ही वह राजा है, वही युद्धनायक है।
चखो और समझो कि यहोवा कितना भला है। वह व्यक्ति जो यहोवा के भरोसे है सचमुच प्रसन्न रहेगा।
जो तुझ पर भरोसा रखते, तेरा नाम जानते हैं। हे यहोवा, यदि कोई जन तेरे द्वार पर आ जाये तो बिना सहायता पाये कोई नहीं लौटता।
मेरे प्रिय, अन्य युवकों के बीच तुम ऐसे लगते हो जैसे जंगल के पेड़ों में कोई सेब का पेड़! मुझे अपने प्रियतम की छाया में बैठना अच्छा लगता है; उसका फल मुझे खाने में अति मीठा लगता है।
हर एक चीज अच्छी और सुन्दर होगी! वहाँ अदभुत फसल होगी, किन्तु वहाँ केवल अन्न और दाखधु नहीं होगी। वहाँ युवक युवतीयाँ होंगी!