इसलिए परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप में बनाया। परमेश्वर ने मनुष्य को अपने ही स्वरुप में सृजा। परमेश्वर ने उन्हें नर और नारी बनाया।
1 तीमुथियुस 2:13 - पवित्र बाइबल क्योंकि आदम को पहले बनाया गया था और तब पीछे हव्वा को। Hindi Holy Bible क्योंकि आदम पहिले, उसके बाद हव्वा बनाई गई। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि पहले आदम की रचना हुई, तब हव्वा की। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि आदम पहले, उसके बाद हव्वा बनाई गई; नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि आदम पहले रचा गया था, उसके बाद हव्वा। सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि आदम की सृष्टि हव्वा से पहले हुई थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि आदम पहले, उसके बाद हव्वा बनाई गई। (1 कुरि. 11:8) |
इसलिए परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप में बनाया। परमेश्वर ने मनुष्य को अपने ही स्वरुप में सृजा। परमेश्वर ने उन्हें नर और नारी बनाया।
तब यहोवा परमेश्वर ने कहा, “मैं समझता हूँ कि मनुष्य का अकेला रहना ठीक नहीं है। मैं उसके लिए एक सहायक बनाऊँगा जो उसके लिए उपयुक्त होगा।”
यहोवा परमेश्वर ने मनुष्य की पसली से स्त्री की रचना की। तब यहोवा परमेश्वर स्त्री को मनुष्य के पास लाया।
तब यहोवा परमेश्वर ने पृथ्वी से धूल उठाई और मनुष्य को बनाया। यहोवा ने मनुष्य की नाक में जीवन की साँस फूँकी और मनुष्य एक जीवित प्राणी बन गया।
तब यहोवा परमेश्वर ने स्त्री से कहा, “मैं तेरी गर्भावस्था में तुझे बहुत दुःखी करूँगा और जब तू बच्चा जनेगी तब तुझे बहुत पीड़ा होगी। तेरी चाहत तेरे पति के लिए होगी किन्तु वह तुझ पर प्रभुता करेगा।”