यहोवा ने पहले से ही मूसा से कह रखा था, “वेदी को समर्पण के रूप में दी जाने वाली अपनी भेंट का भाग हर एक नेता एक एक दिन लाएगा।”
1 कुरिन्थियों 14:40 - पवित्र बाइबल किन्तु ये सभी बातें सही ढ़ंग से और व्यवस्थानुसार की जानी चाहियें। Hindi Holy Bible पर सारी बातें सभ्यता और क्रमानुसार की जाएं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) परन्तु सब कुछ उचित और व्यवस्थित रूप से किया जाये। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर सारी बातें शालीनता और व्यवस्थित रूप से की जाएँ। नवीन हिंदी बाइबल पर सारी बातें शालीनता और व्यवस्थित रूप से हों। सरल हिन्दी बाइबल तुम जो कुछ करो, वह शालीनता तथा व्यवस्थित रूप में किया जाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर सारी बातें सभ्यता और क्रमानुसार की जाएँ। |
यहोवा ने पहले से ही मूसा से कह रखा था, “वेदी को समर्पण के रूप में दी जाने वाली अपनी भेंट का भाग हर एक नेता एक एक दिन लाएगा।”
इसलिए हम वैसे ही उत्तम रीति से रहें जैसे दिन के समय रहते हैं। बहुत अधिक दावतों में जाते हुए खा पीकर धुत्त न हो जाओ। लुच्चेपन दुराचार व्यभिचार में न पड़ें। न झगड़ें और न ही डाह रखें।
यदि सचमुच किसी को बहुत भूख लगी हो तो उसे घर पर ही खा लेना चाहिये ताकि तुम्हारा एकत्र होना तुम्हारे लिये दण्ड का कारण न बने। अस्तु; दूसरी बातों को जब मैं आऊँगा, तभी सुलझाऊँगा।
यद्यपि दैहिक रूप से मैं तुममें नहीं हूँ फिर भी आध्यात्मिक रूप से मैं तुम्हारे भीतर हूँ। मैं तुम्हारे जीवन के अनुशासन और मसीह में तुम्हारे विश्वास की दृढ़ता को देख कर प्रसन्न हूँ।
मैंने तुझे क्रेते में इसलिए छोड़ा था कि वहाँ जो कुछ अधूरा रह गया है, तू उसे ठीक-ठाक कर दे और मेरे आदेश के अनुसार हर नगर में बुजुर्गों को नियुक्त करे।