ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 कुरिन्थियों 13:10 - पवित्र बाइबल

किन्तु जब पूर्णता आयेगी तो वह अधूरापन चला जायेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु जब सवर्सिद्ध आएगा, तो अधूरा मिट जाएगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

और जब पूर्णता आ जायेगी, तो जो अपूर्ण है, वह जाता रहेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु जब सर्वसिद्ध आएगा, तो अधूरा मिट जाएगा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

परंतु जब सर्वसिद्ध आएगा तो वह जो अधूरा है मिट जाएगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

किंतु जब हम सिद्धता तक पहुंच जाएंगे, वह सब, जो अधूरा है, मिट जाएगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु जब सर्वसिद्ध आएगा, तो अधूरा मिट जाएगा।

अध्याय देखें



1 कुरिन्थियों 13:10
9 क्रॉस रेफरेंस  

यरूशलेम में सिय्योन के पहाड़ पर यहोवा राजा के रूप में राज्य करेगा। अग्रजों के सामने उसकी महिमा होगी। उसकी महिमा इतनी भव्य होगी कि चाँद घबरा जायेगा, सूरज लज्जित होगा।


जब मैं बच्चा था तो एक बच्चे की तरह ही बोला करता था, वैसे ही सोचता था और उसी प्रकार सोच विचार करता था, किन्तु अब जब मैं बड़ा होकर पुरूष बन गया हूँ, तो वे बचपने की बातें जाती रही हैं।


क्योंकि अभी तो दर्पण में हमें एक धुँधला सा प्रतिबिंब दिखायी पड़ रहा है किन्तु पूर्णता प्राप्त हो जाने पर हम पूरी तरह आमने-सामने देखेंगे। अभी तो मेरा ज्ञान आंशिक है किन्तु समय आने पर वह परिपूर्ण होगा। वैसे ही जैसे परमेश्वर मुझे पूरी तरह जानता है।


क्योंकि हमारा ज्ञान तो अधूरा है, हमारी भविष्यवाणियाँ अपूर्ण हैं।


ऐसा नहीं है कि मुझे अपनी उपलब्धि हो चुकी है अथवा मैं पूरा सिद्ध ही बन चुका हूँ। किन्तु मैं उस उपलब्धि को पा लेने के लिये निरन्तर यत्न कर रहा हूँ जिसके लिये मसीह यीशु ने मुझे अपना बधुँआ बनाया था।