हेमान का सम्बन्धी असाप था। असाप ने हेमान के दाहिनी ओर खड़े होकर सेवा की। असाप बेरेक्याह का पुत्र था। बेरेक्याह शिमा का पुत्र था।
1 इतिहास 6:40 - पवित्र बाइबल शिमा मीकाएल का पुत्र था। मिकाएल बासेयाह का पुत्र था। बासेयाह मल्किय्याह का पुत्र था। Hindi Holy Bible शिमा मीकाएल का, मीकाएल बासेयाह का, बासेयाह मल्मिय्याह का। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शिमआ मीखाएल का पुत्र था और मीखाएल बासेयाह का पुत्र। बासेयाह मलकियाह का पुत्र था, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) शिमा मीकाएल का, मीकाएल बासेयाह का, बासेयाह मल्किय्याह का, सरल हिन्दी बाइबल जो मिखाएल का पुत्र था, जो बासेइयाह का, जो मालखियाह का, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 शिमा मीकाएल का, मीकाएल बासेयाह का, बासेयाह मल्किय्याह का, |
हेमान का सम्बन्धी असाप था। असाप ने हेमान के दाहिनी ओर खड़े होकर सेवा की। असाप बेरेक्याह का पुत्र था। बेरेक्याह शिमा का पुत्र था।
इस्राएल के लोगों में से ये लोग हैं जिन्होंने विदेशी स्त्रियों से विवाह किया: परोश के वंशजों से ये व्यक्ति: रम्याह, यिज्जियाह, मलिकयाह, मियामीन, एलीआज़र, मल्कियाह और बनायाह।
यह यहोवा का वह सन्देश है जो यिर्मयाह को मिला। यह सन्देश तब आया जब यहूदा के राजा सिदकिय्याह ने पशहूर नामक एक व्यक्ति तथा सपन्याह नामक एक याजक को यिर्मयाह के पास भेजा। पशहूर मल्किय्याह नामक व्यक्ति का पुत्र था। सपन्याह मासेयाह नामक व्यक्ति का पुत्र था। पशहूर और सपन्याह यिर्मयाह के लिये एक सन्देश लेकर आए।