ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 6:30 - पवित्र बाइबल

शिमी, उज्जा का पुत्र था। हग्गिय्यहा, शिमा का पुत्र था। असायाह, हग्गिय्याह का पुत्र था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उज्जा का शिमा; शिमा का हग्गिय्याह और हग्गिय्याह का पुत्र असायाह हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ऊज्‍जा का पुत्र शिमआ और शिमआ का पुत्र हग्‍गियाह। हग्‍गियाह का पुत्र असायाह था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उज्जा का शिमा, शिमा का हग्गिय्याह और हग्गिय्याह का पुत्र असायाह हुआ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उसका पुत्र शिमिया, उसका पुत्र हाग्गियाह और उसका पुत्र असाइयाह.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उज्जा का शिमा; शिमा का हग्गिय्याह और हग्गिय्याह का पुत्र असायाह हुआ।

अध्याय देखें



1 इतिहास 6:30
3 क्रॉस रेफरेंस  

मरारी के पुत्र महली और मूशी थे। महली के पुत्र एलीआजार और कीश थे।


मरारी के ये पुत्र थेः महली, मरारी का पुत्र था। लिब्नी, महली का पुत्र था। शिमी, लिब्नी का पुत्र था। उज्जा, शिमी का पुत्र था।


ये वे लोग हैं जिन्हें दाऊद ने यहोवा के भवन के तम्बू में साक्षीपत्र के सन्दूक रखे जाने के बाद संगीत के प्रबन्ध के लिये चुना।