तब लेवीवंशियों ने हेमान और उसके भाईयों आसाप और एतान को बुलाया। हेमान योएल का पुत्र था। आसाप बेरेक्याह का पुत्र था। एतान कूशायाह का पुत्र था। ये व्यक्ति मरारी परिवार समूह के थे।
1 इतिहास 6:18 - पवित्र बाइबल कहात के पुत्र यिसहार, हेब्रोन और उज्जीएल थे। Hindi Holy Bible और कहात के पुत्र अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और उज्जीएल। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कहात के ये पुत्र थे : अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और ऊज्जीएल। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कहात के पुत्र : अम्राम, यिसहार, हेब्रोन, और उज्जीएल। सरल हिन्दी बाइबल कोहाथ के पुत्र: अमराम, इज़हार, हेब्रोन और उज्ज़िएल. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और कहात के पुत्र अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और उज्जीएल। |
तब लेवीवंशियों ने हेमान और उसके भाईयों आसाप और एतान को बुलाया। हेमान योएल का पुत्र था। आसाप बेरेक्याह का पुत्र था। एतान कूशायाह का पुत्र था। ये व्यक्ति मरारी परिवार समूह के थे।
मरारी के पुत्र महली और मूशी थे। लेवी के परिवार समूहों के परिवारों की यह सूची है। इनकी सूची उनके पिताओं के नाम को प्रथम रखकर यह है।