ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 4:11 - पवित्र बाइबल

कलूब शूहा का भाई था। कलूब महीर का पिता था। महीर एशतोन का पिता था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर शूहा के भाई कलूब से एशतोन का पिता महीर उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

शूहाह का भाई कलूब था। कलूब के पुत्र का नाम महीर था। महीर एश्‍तोन का पिता हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर शूहा के भाई कलूब से एशतोन का पिता महीर उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

शुहाह का भाई केलुब मेहिर का पिता था, जो एश्तोन का पिता था.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर शूहा के भाई कलूब से एशतोन का पिता महीर उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें



1 इतिहास 4:11
2 क्रॉस रेफरेंस  

याबेस ने इस्राएल के परमेश्वर से प्रार्थना की। याबेस ने कहा, “मैं चाहता हूँ कि तू मुझे सचमुच आशीर्वाद दे। मैं चाहता हूँ कि तू मुझे अधिक भूमि दे। मेरे समीप रहे और किसी को मुझे चोट न पहुँचाने दे। तब मुझे कोई कष्ट नहीं होगा” और परमेश्वर ने याबेस को वह दिया, जो उसने माँगा।


एशतोन, बेतरामा, पासेह और तहिन्ना का पिता था। तहिन्ना ईर्नाहाश का पिता था। वे लोग रेका से थे।