ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 25:26 - पवित्र बाइबल

उन्नीसवें, मल्लोती के पुत्रों और सम्बन्धियों में से बारह व्यक्ति चुने गए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उन्नीसवीं मल्लोती के नाम पर निकली, जिसके पुत्र और भाई उस समेत बारह थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उन्नीसवीं चिट्ठी मल्‍लोती के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उन्नीसवीं मल्‍लोती के नाम पर निकली, जिसके पुत्र और भाई उस समेत बारह थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उन्‍नीसवें में मल्लोथी, उसके पुत्र और संबंधी, कुल 12 व्यक्ति,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उन्‍नीसवीं मल्लोती के नाम पर निकली, जिसके पुत्र और भाई उस समेत बारह थे।

अध्याय देखें



1 इतिहास 25:26
3 क्रॉस रेफरेंस  

अट्ठारहवें, हनानी के पुत्रों और सम्बनधियों में से बारह व्यक्ति चुने गए।


बीसवें, इलिय्याता के पुत्रों और सम्बन्धियों में से बारह व्यक्ति चुने गए।


इस प्रकार हमने दीवार बनाने का काम पूरा किया। फिर हमने द्वार पर दरवाज़े लगाये। फिर हमने उस द्वार के पहरेदारों, मन्दिर के गायकों तथा लेवियों को चुना जो मन्दिर में गीत गाते और याजकों की मदद करते थे।