1 इतिहास 25:21 - पवित्र बाइबल चौदहवें, मत्तिय्याह के पुत्रों और सम्बन्धियों में से बारह व्यक्ति चुने गए। Hindi Holy Bible चौदहवीं मत्तिय्याह के नाम पर निकली जिसके पुत्र और भाई उस समेत बारह थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) चौदहवीं चिट्ठी मत्तित्याह के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) चौदहवीं मत्तिय्याह के नाम पर निकली, जिसके पुत्र और भाई उस समेत बारह थे। सरल हिन्दी बाइबल चौदहवें में मत्तीथियाह, उसके पुत्र और संबंधी, कुल 12 व्यक्ति, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 चौदहवीं मत्तित्याह के नाम पर निकली, जिसके पुत्र और भाई उस समेत बारह थे। |
यदूतून परिवार सेः गदल्याह, सरी, यशायाह, शिमी, हसब्याह और मत्तित्याह। ये छः थे। यदूतून ने अपने पुत्रों का नेतृत्व किया। यदूतून ने सारंगी का उपयोग भविष्यवाणी करने और यहोवा को धन्यवाद देने और उसकी स्तुति के लिये किया।