तब यहोवा के दूत ने गाद से बात की। उस ने कहा, “दाऊद से कहो कि वह यहोवा की उपासना के लिये एक वेदी बनाए। दाऊद को इसे यबूसी ओर्नान की खलिहान के पास बनाना चाहिये।”
1 इतिहास 21:19 - पवित्र बाइबल गाद ने ये बातें दाऊद को बताईं और दाऊद ओर्नान के खलिहान के पास गया। Hindi Holy Bible गाद के इस वचन के अनुसार जो उसने यहोवा के नाम से कहा था, दाऊद चढ़ गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु के नाम में गाद ने दाऊद से कहा। दाऊद गाद के कथन के अनुसार गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) गाद के इस वचन के अनुसार जो उसने यहोवा के नाम से कहा था, दाऊद चढ़ गया। सरल हिन्दी बाइबल तब याहवेह द्वारा गाद को दिए गए आदेश के अनुसार दावीद वहां गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 गाद के इस वचन के अनुसार जो उसने यहोवा के नाम से कहा था, दाऊद चढ़ गया। |
तब यहोवा के दूत ने गाद से बात की। उस ने कहा, “दाऊद से कहो कि वह यहोवा की उपासना के लिये एक वेदी बनाए। दाऊद को इसे यबूसी ओर्नान की खलिहान के पास बनाना चाहिये।”
ओर्नान गेहूँ दायं रहा था। ओर्नान मुड़ा और उसने स्वर्गदूत को देखा। ओर्नान के चारों पुत्र छिपने के लिये भाग गये।