इस्राएल वहाँ थोड़े समय ठहरा। जब वह वहाँ था तब रूबेन इस्राएल की दासी बिल्हा के साथ सोया। इस्राएल ने इस बारे में सुना और बहुत क्रोधित हुआ। याकूब (इस्राएल) के बारह पुत्र थे।
1 इतिहास 2:2 - पवित्र बाइबल दान, यूसुफ, बिन्यामीन, नप्ताली, गाद और आशेर थे। Hindi Holy Bible यूसुफ, बिन्यामीन, नप्ताली, गाद और आशेर। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दान, यूसुफ, बिन्यामिन, नफ्ताली, गाद और आशेर। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दान, यूसुफ, बिन्यामीन, नप्ताली, गाद और आशेर। सरल हिन्दी बाइबल दान, योसेफ़, बिन्यामिन, नफताली, गाद और आशेर. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दान, यूसुफ, बिन्यामीन, नप्ताली, गाद और आशेर। |
इस्राएल वहाँ थोड़े समय ठहरा। जब वह वहाँ था तब रूबेन इस्राएल की दासी बिल्हा के साथ सोया। इस्राएल ने इस बारे में सुना और बहुत क्रोधित हुआ। याकूब (इस्राएल) के बारह पुत्र थे।
आशेर के पुत्र: यिम्ना, यिश्वा, यिस्वी, बरीआ और उनकी बहन सेरह और बरीआ के पुत्र: हेबेर और मल्कीएल थे।
याकूब के साथ उसकी पत्नी राहेल से पैदा हुआ पुत्र बिन्यामीन भी था। (यूसुफ भी राहेल से पैदा था, किन्तु वह पहले से ही मिस्र में था।)
यहूदा के पुत्र एर, ओनान और शेला थे। बतशू उनकी माँ थी। बतशू कनान की स्त्री थी। यहोवा ने देखा कि यहूदा का प्रथम पुत्र एर बुरा है। यही कारण था कि यहोवा ने उसे मार डाला।