ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 17:15 - पवित्र बाइबल

नातान ने अपने इस दर्शन और परमेश्वर ने जो सभी बातें कही थीं उनके विषय में दाऊद से कहा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

नातान ने ये सब बातें तथा यह दर्शन राजा दाऊद को बताया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

नाथान ने अपने दर्शन और याहवेह के संदेश के अनुसार दावीद को सब कुछ बता दिया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया।

अध्याय देखें



1 इतिहास 17:15
5 क्रॉस रेफरेंस  

नातान ने दाऊद को हर एक बात बताई। उसने दाऊद से हर एक बात कही जो उसने दर्शन में सुनी।


मैं उसे सदा के लिये अपने घर और राज्य का संरक्षक बनाऊँगा। उसका शासन सदैव चलता रहेगा!’”


तब दाऊद पवित्र तम्बू में गया और यहोवा के सामने बैठा। दाऊद ने कहा, “यहोवा परमेश्वर, तूने मेरे लिये और मेरे परिवार के लिये इतना अधिक किया है और मैं नहीं समझता कि क्यों


मूसा वह नहीं है जो गेहूँ है। ठीक उसी प्रकार उन नबियों के स्वप्न मेरे सन्देश नहीं हैं। यदि कोई व्यक्ति अपने स्वप्नों को कहना चाहता है तो उसे कहने दो। किन्तु उस व्यक्ति को मेरे सन्देश को सच्चाई से कहने दो जो मेरे सन्देश को सुनता है।


क्योंकि मैं परमेश्वर की सम्पूर्ण इच्छा को तुम्हें बताने में कभी नहीं हिचकिचाया हूँ।