1 इतिहास 1:16 - पवित्र बाइबल अर्वदी, समारी और हमाती के लोगों का भी पिता था। Hindi Holy Bible अर्वदी, समारी और हमाती उत्पन्न हुए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अर्वादी, समारी और हमाती जातियां भी उसकी सन्तान थीं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अर्वदी, समारी और हमाती उत्पन्न हुए। सरल हिन्दी बाइबल अरवादी, ज़ेमारी और हामाथी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अर्वदी, समारी और हमाती उत्पन्न हुए। |
इस प्रकार मन्दिर में राजा सुलैमान और इस्राएल के सारे लोगों ने पर्व मनाया। सारा इस्राएल, उत्तर में हमात दर्रे से लेकर दक्षिण में मिस्र की सीमा तक, वहाँ था। वहाँ असंख्य लोग थे। उन्होंने खाते पीते, सात दिन यहोवा के साथ मिलकर आनन्द मनाया। तब वे अगले सात दिनों तक वहाँ ठहरे। उन्होंने सब मिलाकर चौदह दिनों तक उत्सव मनाया।
शेम के पुत्र एलाम, अश्शूर, अर्पक्षद, लूद और अराम थे। अराम के पुत्र ऊस, हूल, गेतेर और मेशेक थे।
सीदोन और अर्वद के निवासियों ने तुम्हारे लिये तुम्हारी नावों को खेया। सोर तुम्हारे बुद्धिमान व्यक्ति तुम्हारे जहाज़ों के चालक थे।