तब फ़िरौन ने यूसुफ को बुलवाया, और वे तुरंत उसे बंदीगृह से बाहर निकाल लाए। तब वह बाल कटवाकर और वस्त्र बदलकर फ़िरौन के सामने आया।
सभोपदेशक 4:14 - नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि चाहे वह अपने राज्य में दरिद्र ही उत्पन्न हुआ हो, फिर भी वह राजा होने के लिए बंधनों से निकल आया है। पवित्र बाइबल हो सकता है वह युवा शासक उस राज्य में गरीबी में पैदा हुआ हो और हो सकता है वह कारागर से छूटकर देश पर शासन करने के लिये आया हो। Hindi Holy Bible चाहे वह उसके राज्य में धनहींन उत्पन्न हुआ या बन्दीगृह से निकलकर राजा हुआ हो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) फिर चाहे युवक बन्दीगृह से सिंहासन पर पहुँचा हो, चाहे वह अपने राज्य में गरीब उत्पन्न हुआ हो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) चाहे वह उसके राज्य में धनहीन उत्पन्न हुआ या बन्दीगृह से निकलकर राजा हुआ हो। सरल हिन्दी बाइबल वह बंदीगृह से सिंहासन पर जा बैठा हालांकि वह अपने राज्य में गरीब ही जन्मा था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 चाहे वह उसके राज्य में धनहीन उत्पन्न हुआ या बन्दीगृह से निकलकर राजा हुआ हो। |
तब फ़िरौन ने यूसुफ को बुलवाया, और वे तुरंत उसे बंदीगृह से बाहर निकाल लाए। तब वह बाल कटवाकर और वस्त्र बदलकर फ़िरौन के सामने आया।
मैंने देखा कि संसार में चलने-फिरनेवाले सब जीवित लोग उस लड़के के साथ हो लिए थे, जो शासन करने के लिए खड़ा हुआ था।