रूबेन जब गड्ढे पर लौटा तो उसने देखा कि यूसुफ गड्ढे में नहीं है; इस पर उसने अपने वस्त्र फाड़ डाले।
सभोपदेशक 3:7 - नवीन हिंदी बाइबल फाड़ने का समय, और सीने का भी समय; चुप रहने का समय, और बोलने का भी समय; पवित्र बाइबल होता है एक समय वस्त्रों को फाड़ने का, फिर एक समय होता जब उन्हें सिया जाता है। एक समय होता है साधने का चुप्पी, और होता है एक समय फिर बोल उठने का। Hindi Holy Bible फाड़ने का समय, और सीने का भी समय; चुप रहने का समय, और बोलने का भी समय है; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) फाड़ने का समय, और सीने का भी समय, चुप रहने का समय, और बोलने का भी समय निश्चित है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फाड़ने का समय, और सीने का भी समय; चुप रहने का समय, और बोलने का भी समय है; सरल हिन्दी बाइबल फाड़ने का समय और सीने का समय; चुप रहने का समय और बोलने का समय. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फाड़ने का समय, और सीने का भी समय; चुप रहने का समय, और बोलने का भी समय है; |
रूबेन जब गड्ढे पर लौटा तो उसने देखा कि यूसुफ गड्ढे में नहीं है; इस पर उसने अपने वस्त्र फाड़ डाले।
तब याकूब ने अपने वस्त्र फाडे़ और कमर में टाट लपेटा; और वह अपने पुत्र के लिए बहुत दिनों तक विलाप करता रहा।
तब यहूदा ने उसके पास जाकर कहा, “हे मेरे स्वामी, तेरे दास को अपने स्वामी से अकेले में एक बात कहने की अनुमति दे, और तेरा क्रोध तेरे दास पर न भड़के, क्योंकि तू तो फ़िरौन के तुल्य है।
फिर यदि यह लड़का मेरे साथ न हो तो मैं कैसे अपने पिता के पास लौट सकता हूँ? कहीं ऐसा न हो कि मुझे मेरे पिता पर आने वाला दुःख देखना पड़े।”
पतरस उठकर उनके साथ चल दिया; जब वह वहाँ पहुँचा तो वे उसे अटारी पर ले गए। तब सब विधवाएँ रोती हुई उसके पास खड़ी हो गईं, और जो कुरते और वस्त्र दोरकास ने उनके साथ रहते हुए बनाए थे, दिखाने लगीं।