तेरे ही कारण मैं बड़ी सभा में स्तुति करूँगा। मैं अपनी मन्नतों को उनके सामने पूरा करूँगा, जो उसका भय मानते हैं।
लैव्यव्यवस्था 8:3 - नवीन हिंदी बाइबल और सारी मंडली को मिलापवाले तंबू के द्वार पर इकट्ठा कर।” पवित्र बाइबल तब मिलापवाले तम्बू के द्वार पर लोगों को एक साथ लाओ।” Hindi Holy Bible मिलापवाले तम्बू के द्वार पर ले आ, और वहीं सारी मण्डली को इकट्ठा कर। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और सब मण्डली को मिलन-शिविर के द्वार पर एकत्र कर।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मिलापवाले तम्बू के द्वार पर ले आ, और वहीं सारी मण्डली को इकट्ठा कर।” सरल हिन्दी बाइबल और मिलनवाले तंबू के द्वार पर सारी सभा को इकट्ठा करे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मिलापवाले तम्बू के द्वार पर ले आ, और वहीं सारी मण्डली को इकट्ठा कर।” |
तेरे ही कारण मैं बड़ी सभा में स्तुति करूँगा। मैं अपनी मन्नतों को उनके सामने पूरा करूँगा, जो उसका भय मानते हैं।
शुद्ध ठहरानेवाला याजक उस शुद्ध होनेवाले मनुष्य और इन वस्तुओं को यहोवा के सम्मुख मिलापवाले तंबू के द्वार पर ले आए।
“तू हारून और उसके साथ उसके पुत्रों को, वस्त्रों को, अभिषेक के तेल को, पापबलि के बछड़े को, दोनों मेढ़ों को, और अख़मीरी रोटी की टोकरी को ले,
मूसा ने वैसा ही किया जैसी यहोवा ने उसे आज्ञा दी थी, और मंडली मिलापवाले तंबू के द्वार पर इकट्ठा हुई।