ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 7:33 - नवीन हिंदी बाइबल

हारून के पुत्रों में से जो मेलबलि के लहू और चरबी को चढ़ाए, दाहिनी जाँघ उसी का भाग हो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मेलबलि में से दायीं जांघ उस याजक की होगी जो मेलबलि की चर्बी और खून चढ़ाता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हारून के पुत्रों में से जो मेलबलि के लोहू और चरबी को चढ़ाए दाहिनी जांघ उसी का भाग होगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सहभागिता-बलि पशु के रक्‍त एवं चर्बी को चढ़ाने वाला हारून का पुत्र अपने भाग में दाहिनी जांघ प्राप्‍त करेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हारून के पुत्रों में से जो मेलबलि के लहू और चरबी को चढ़ाए दाहिनी जाँघ उसी का भाग होगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अहरोन के पुत्रों के मध्य से जो पुत्र मेल बलियों के रक्त और चर्बी को भेंट करता है, दाहिनी जांघ उसके अंशदान के रूप में उसी की होगी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हारून के पुत्रों में से जो मेलबलि के लहू और चर्बी को चढ़ाए दाहिनी जाँघ उसी का भाग होगा।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 7:33
6 क्रॉस रेफरेंस  

वह उसकी सारी चरबी को चढ़ाए, अर्थात् उसकी मोटी पूँछ को, और उस चरबी को जो अँतड़ियों को ढके रहती है,


फिर तुम अपनी मेलबलियों में से दाहिनी जाँघ को भी उठाए जाने की भेंट के रूप में याजक को देना।


क्योंकि मेलबलियों में से हिलाए जाने की भेंट की छाती और उठाए जाने की भेंट की जाँघ को मैंने इस्राएलियों से लेकर हारून याजक और उसके पुत्रों को दिया है कि यह सर्वदा इस्राएलियों की ओर से उनका भाग बना रहे।