“फिर यदि इस्राएल के घराने या उनके बीच रहनेवाले परदेशियों में से जो कोई किसी का लहू खाए, तो मैं उस लहू खानेवाले के विरुद्ध होकर उसे उसके लोगों के बीच में से नष्ट कर डालूँगा।
लैव्यव्यवस्था 7:27 - नवीन हिंदी बाइबल हर एक व्यक्ति जो किसी का लहू खाए उसे अपने लोगों में से नष्ट किया जाएगा।” पवित्र बाइबल यदि कोई व्यक्ति कुछ खून खाता है तो उस व्यक्ति को उस के लोगों से अलग कर दिया जाना चाहिए।” Hindi Holy Bible हर एक प्राणी जो किसी भांति का लोहू खाएगा वह अपने लोगों में से नाश किया जाएगा॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रत्येक व्यक्ति, जो रक्तपान करेगा, वह अपने लोगों के मध्य से नष्ट किया जाएगा।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हर एक प्राणी जो किसी भाँति का लहू खाएगा वह अपने लोगों में से नाश किया जाएगा।” सरल हिन्दी बाइबल जो भी व्यक्ति किसी भी रक्त को खाता है, उसे भी उसके लोगों के मध्य से हटा दिया जाए.’ ” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हर एक प्राणी जो किसी भाँति का लहू खाएगा वह अपने लोगों में से नाश किया जाएगा।” |
“फिर यदि इस्राएल के घराने या उनके बीच रहनेवाले परदेशियों में से जो कोई किसी का लहू खाए, तो मैं उस लहू खानेवाले के विरुद्ध होकर उसे उसके लोगों के बीच में से नष्ट कर डालूँगा।
यदि कोई ऐसे पशु की चरबी में से खाए जिसे यहोवा के लिए अग्नि में अर्पित बलि के रूप में चढ़ाया गया हो, तो उस खानेवाले को उसके लोगों में से नष्ट किया जाए।
तो तुम्हीं सोचो कि वह कितने कठोर दंड के योग्य होगा, जिसने परमेश्वर के पुत्र को पैरों से रौंदा, और वाचा के उस लहू को अपवित्र समझा जिससे वह पवित्र किया गया था, और अनुग्रह के आत्मा का अपमान किया?