ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 7:18 - नवीन हिंदी बाइबल

यदि उसके मेलबलि के मांस में से कुछ भी तीसरे दिन खाया जाए, तो उसके चढ़ानेवाले को ग्रहण नहीं किया जाएगा, और न इसे उसके हित में गिना जाएगा। यह घृणित कार्य समझा जाएगा, और जो कोई उसे खाएगा उसके अधर्म का भार उसी पर पड़ेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यदि कोई व्यक्ति मेलबलि का माँस तीसरे दिन खाता है तो यहोवा उस व्यक्ति से प्रसन्न नहीं होगा। यहोवा उस बलि को उसके लिए महत्व नहीं देगा। यह बलि घृणित वस्तु बन जाएगी औ यदि कोई व्यक्ति उस माँस का कुछ भी खाता है तो वह अपने पाप के लिए उत्तरदायी होगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उसके मेलबलि के मांस में से यदि कुछ भी तीसरे दिन खाया जाए, तो वह ग्रहण न किया जाएगा, और न पुन में गिना जाएगा; वह घृणित कर्म समझा जाएगा, और जो कोई उस में से खाए उसका अधर्म उसी के सिर पर पड़ेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तीसरे दिन सहभागिता-बलि के पशु का मांस खाने वाला, उसको चढ़ाने वाला व्यक्‍ति ग्रहण नहीं किया जाएगा, और न उसका फल ही उसको मिलेगा। यह अखाद्य वस्‍तु होगी। उसको खानेवाला व्यक्‍ति अपने अधर्म का भार स्‍वयं वहन करेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उसके मेलबलि के मांस में से यदि कुछ भी तीसरे दिन खाया जाए, तो वह ग्रहण न किया जाएगा, और न उसके हित में गिना जाएगा; वह घृणित कर्म समझा जाएगा, और जो कोई उसमें से खाए उसका अधर्म उसी के सिर पर पड़ेगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसलिये यदि वह मेल बलि के पशु के मांस को तीसरे दिन खा लेता है, जिसने उसे भेंट किया है, न तो वह बलि स्वीकार होगी और न ही उसके लिए लाभदायक. यह एक आपत्तिजनक कार्य है, और जो कोई व्यक्ति इसको खाता है, वह स्वयं अपना दोष उठाएगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उसके मेलबलि के माँस में से यदि कुछ भी तीसरे दिन खाया जाए, तो वह ग्रहण न किया जाएगा, और न उसके हित में गिना जाएगा; वह घृणित कर्म समझा जाएगा, और जो कोई उसमें से खाए उसका अधर्म उसी के सिर पर पड़ेगा।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 7:18
31 क्रॉस रेफरेंस  

दुष्‍ट लोगों के बलिदान से यहोवा घृणा करता है, परंतु सीधे लोगों की प्रार्थना से वह प्रसन्‍न‍ होता है।


“तुमने पापबलि के मांस को पवित्रस्थान में क्यों नहीं खाया? वह तो परमपवित्र है, और यहोवा ने तुम्हें वह इसलिए दिया था कि तुम मंडली के अधर्म को अपने ऊपर लेकर उनके लिए यहोवा के सामने प्रायश्‍चित्त करो।


परंतु हारून ने मूसा से कहा, “देख, आज ही उन्होंने अपनी पापबलि और होमबलि यहोवा के सम्मुख चढ़ाई है, और मुझ पर ऐसी विपत्तियाँ आ पड़ी हैं। यदि मैं आज ही पापबलि का मांस खाता तो क्या यह बात यहोवा की दृष्‍टि में उचित होती?”


“पृथ्वी पर रेंगनेवाले सब प्रकार के जंतु घृणित हैं; वे न खाए जाएँ।


परंतु यदि वह उन्हें न धोए और न स्‍नान करे, तो उसे अपने अधर्म का भार उठाना पड़ेगा।”


“जब तुम यहोवा के लिए मेलबलि चढ़ाओ, तो इस रीति से चढ़ाओ कि तुम ग्रहण किए जाओ।


“यदि कोई पुरुष अपनी बहन, चाहे वह उसके पिता की बेटी हो या उसकी माता की बेटी, के साथ विवाह करे, और उसका नंगापन देखे, और उसकी बहन भी उसका नंगापन देखे तो यह अपमान की बात है। वे दोनों अपने लोगों की आँखों के सामने नष्‍ट किए जाएँ। उसने अपनी बहन का तन उघाड़ा है, उसे अपने अधर्म का भार उठाना पड़ेगा।


तुम अपनी मौसी या फूफी का तन न उघाड़ना, क्योंकि जो ऐसा करता है वह अपनी निकट कुटुंबिनी को नंगा करता है। इसलिए उन दोनों को अपने अधर्म का भार उठाना पड़ेगा।


और उनकी पवित्र वस्तुओं को खाकर उन्हें अधर्म और दोष के भागी न ठहराएँ। मैं उनका पवित्र करनेवाला यहोवा हूँ।”


तुम उस गाय-बैल या भेड़-बकरी को स्वेच्छाबलि के रूप में चढ़ा सकते हो जिसका कोई अंग अधिक बड़ा या छोटा हो, परंतु मन्‍नत के लिए वह ग्रहणयोग्य न होगा।


न ही तुम ऐसे पशुओं को किसी परदेशी के हाथ से लेकर अपने परमेश्‍वर के भोजन के लिए चढ़ाना, क्योंकि उनमें विकृति और दोष है, इसलिए वे तुम्हारे लिए ग्रहणयोग्य न होंगे।”


“यदि कोई अनजाने में यहोवा की आज्ञाओं में से किसी का उल्लंघन करके पाप करे, तो भी वह दोषी ठहरेगा, और उसे अपने अधर्म का भार उठाना पडे़गा।


“फिर जो मांस किसी अशुद्ध वस्तु से छू जाए, वह न खाया जाए। उसे आग में जला दिया जाए। बचे हुए मांस को वही खाए जो शुद्ध हो।


तब यीशु ने उनसे कहा :“तुम अपने आपको मनुष्यों के सामने धर्मी ठहराते हो, परंतु परमेश्‍वर तुम्हारे मनों को जानता है; क्योंकि जो मनुष्यों में सम्मानित है वह परमेश्‍वर की दृष्‍टि में घृणित है।


उसे धार्मिकता की मुहर के रूप में ख़तने का चिह्‍न प्राप्‍त हुआ जो उसने ख़तनारहित दशा में विश्‍वास से पाया था जिससे वह ख़तनारहित दशा में सब विश्‍वास करनेवालों का पिता हो, ताकि वे भी धर्मी गिने जाएँ;


उसी प्रकार मसीह भी बहुतों के पापों को उठा लेने के लिए एक ही बार बलिदान हुआ; और दूसरी बार वह पाप उठाने के लिए नहीं बल्कि उनके उद्धार के लिए प्रकट होगा, जो उसकी प्रतीक्षा करते हैं।


उसने स्वयं हमारे पापों को अपनी देह में क्रूस पर उठा लिया, ताकि हम पापों के लिए मरकर धार्मिकता के लिए जीवन बिताएँ। उसके मार खाने से तुम स्वस्थ हुए हो।