“यदि उसकी भेंट मेलबलि की भेंट हो, और वह गाय-बैलों में से किसी को चढ़ाए, चाहे वह नर हो या मादा, तो वह उसी को यहोवा के सम्मुख चढ़ाए जो निर्दोष हो।
लैव्यव्यवस्था 3:7 - नवीन हिंदी बाइबल यदि वह भेंट के रूप में भेड़ का बच्चा लाए, तो उसे यहोवा के सम्मुख चढ़ाए, पवित्र बाइबल यदि वह भेंट में एक मेमना लाता है तो उसे यहोवा के सामने लाना चाहिए। Hindi Holy Bible यदि वह भेड़ का बच्चा चढ़ाता हो, तो उसको यहोवा के साम्हने चढ़ाए, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि वह चढ़ावे में मेमना चढ़ाता है तो वह प्रभु के सम्मुख उसको चढ़ाएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यदि वह भेड़ का बच्चा चढ़ाता हो, तो उसको यहोवा के सामने चढ़ाए, सरल हिन्दी बाइबल यदि वह बलि के लिए एक मेमने को भेंट कर रहा है, तो वह इसे याहवेह को इस प्रकार भेंट करें: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यदि वह भेड़ का बच्चा चढ़ाता हो, तो उसको यहोवा के सामने चढ़ाए, |
“यदि उसकी भेंट मेलबलि की भेंट हो, और वह गाय-बैलों में से किसी को चढ़ाए, चाहे वह नर हो या मादा, तो वह उसी को यहोवा के सम्मुख चढ़ाए जो निर्दोष हो।
और प्रेम में चलो, जैसे मसीह ने भी हमसे प्रेम रखा और एक मधुर सुगंध के लिए परमेश्वर के सामने भेंट और बलिदान के रूप में अपने आपको हमारे स्थान पर अर्पित कर दिया।
तो मसीह, जिसने अपने आपको अनंत आत्मा के द्वारा परमेश्वर के सामने निर्दोष चढ़ा दिया, उसका लहू हमारे विवेक को मरे हुए कार्यों से कितना अधिक शुद्ध करेगा ताकि हम जीवित परमेश्वर की सेवा कर सकें।