ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 27:7 - नवीन हिंदी बाइबल

यदि वह साठ वर्ष या उससे अधिक आयु का हो, तो उस पुरुष का मूल्य चाँदी के पंद्रह शेकेल, और स्‍त्री का मूल्य चाँदी के दस शेकेल हो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

साठ या साठ से अधिक आयु के पुरूष का मूल्य पन्द्रह शेकेल है। एक स्त्री का मूल्य दस शेकेल है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर यदि उसकी अवस्था साठ वर्ष की वा उससे अधिक हो, और वह पुरूष हो तो उसके लिये पंद्रह शेकेल, और स्त्री हो तो दस शेकेल ठहरे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

परन्‍तु यदि उसकी आयु साठ वर्ष अथवा उससे अधिक है तो तुम पुरुष का मूल्‍य पन्‍द्रह सिक्‍के तथा स्‍त्री का मूल्‍य दस सिक्‍के आंकना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर यदि उसकी अवस्था साठ वर्ष की या उससे अधिक हो, और वह पुरुष हो तो उसके लिये पंद्रह शेकेल, और स्त्री हो तो दस शेकेल ठहरे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

साठ वर्ष और इससे ऊपर की आयु के पुरुष के लिए पन्द्रह शेकेल तथा स्त्री के लिए दस शेकेल.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर यदि उसकी अवस्था साठ वर्ष की या उससे अधिक हो, और वह पुरुष हो तो उसके लिये पन्द्रह शेकेल, और स्त्री हो तो दस शेकेल ठहरे।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 27:7
3 क्रॉस रेफरेंस  

हमारी आयु के वर्ष तो सत्तर होते हैं, और चाहे बल के कारण अस्सी भी हो जाएँ, फिर भी उनमें से अधिकतर कष्‍‍ट और शोक में व्यतीत होते हैं। हमारे वर्ष शीघ्र बीत जाते हैं, और हम चले जाते हैं।


यदि वह एक महीने से लेकर पाँच वर्ष तक की आयु का हो, तो उस लड़के का मूल्य चाँदी के पाँच शेकेल, और लड़की का मूल्य चाँदी के तीन शेकेल हो।


परंतु यदि कोई इतना दरिद्र हो कि ठहराया हुआ मूल्य न चुका सके, तो उसे याजक के सामने प्रस्तुत किया जाए, और याजक उसका मूल्य ठहराए। याजक उसका मूल्य मन्‍नत माननेवाले की क्षमता के अनुसार ठहराए।