तुम पचासवें वर्ष को पवित्र मानना, और देश के समस्त निवासियों के छुटकारे का प्रचार करना। वह वर्ष तुम्हारे लिए जुबली कहलाए। इसमें तुममें से प्रत्येक अपनी-अपनी निज भूमि को और अपने-अपने घराने को लौट जाए।
लैव्यव्यवस्था 27:21 - नवीन हिंदी बाइबल जब वह खेत जुबली के वर्ष में छूट जाए, तब वह अर्पित किए हुए खेत के समान यहोवा के लिए अलग किया हुआ ठहरे, अर्थात् वह याजक ही की निज भूमि हो जाए। पवित्र बाइबल यदि व्यक्ति खेत को वापस नहीं खरीदता है तो जुबली के वर्ष खेत केवल यहोवा के लिए पवित्र रहेगा। यह सदैव याजकों का रहेगा। यह उस भूमि की तरह होगा जो पूरी तरह यहोवा को दे दी गई हो। Hindi Holy Bible परन्तु जब वह खेत जुबली के वर्ष में छूटे, तब पूरी रीति से अर्पण किए हुए खेत की नाईं यहोवा के लिये पवित्र ठहरे, अर्थात वह याजक ही की निज भूमि हो जाए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब जुबली वर्ष में खेत मुक्त किया जाएगा, तब वह पूर्ण-समर्पित खेत के सदृश प्रभु के लिए पवित्र माना जाएगा। उस पर पुरोहित का अधिकार होगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु जब वह खेत जुबली* के वर्ष में छूटे, तब पूरी रीति से अर्पण किए हुए खेत के समान यहोवा के लिये पवित्र ठहरे, अर्थात् वह याजक ही की निज भूमि हो जाए। सरल हिन्दी बाइबल यदि योवेल वर्ष में वह खेत छूट जाता है, तो वह याहवेह के लिए पवित्र खेत के समान अलग माना जाएगा. वह खेत पुरोहित की संपत्ति हो जाएगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु जब वह खेत जुबली के वर्ष में छूटे, तब पूरी रीति से अर्पण किए हुए खेत के समान यहोवा के लिये पवित्र ठहरे, अर्थात् वह याजक ही की निज भूमि हो जाए। |
तुम पचासवें वर्ष को पवित्र मानना, और देश के समस्त निवासियों के छुटकारे का प्रचार करना। वह वर्ष तुम्हारे लिए जुबली कहलाए। इसमें तुममें से प्रत्येक अपनी-अपनी निज भूमि को और अपने-अपने घराने को लौट जाए।
परंतु यदि उसके पास उसे फिर से खरीदने के लिए पर्याप्त साधन न हों तो जो कुछ उसने बेचा है वह जुबली के वर्ष तक खरीदनेवाले के हाथ में रहने के बाद जुबली के वर्ष में छूट जाए, और वह अपनी निज भूमि का फिर से अधिकारी हो जाए।
परंतु उन गाँवों के घर जिनके चारों ओर कोई शहरपनाह नहीं है, उन्हें देश के खेतों के समान गिना जाए; उन्हें छुड़ाया जा सकता है, और वे जुबली के वर्ष में छूट भी जाएँ।
परंतु यदि वह खेत को छुड़ाना न चाहे, या उसने खेत को किसी दूसरे के हाथ बेच दिया हो, तो वह खेत फिर कभी छुड़ाया नहीं जा सकता।
फिर यदि कोई किसी खरीदे हुए खेत को, जो उसकी निज भूमि का खेत न हो, यहोवा के लिए अर्पित करे,