परंतु यदि वह उसे छुड़ाना चाहे, तो उसे निर्धारित मूल्य में पाँचवाँ भाग और बढ़ाकर देना होगा।
लैव्यव्यवस्था 27:15 - नवीन हिंदी बाइबल पर यदि अर्पित करनेवाला अपने घर को छुड़ाना चाहे, तो उसे उसके निर्धारित मूल्य में पाँचवाँ भाग और बढ़ाकर देना होगा, तब वह घर उसका हो जाएगा। पवित्र बाइबल किन्तु वह व्यक्ति जो मकान अर्पित करता है यदि उसे वापस खरीदना चाहता है तो उसे मूल्य में पाँचवाँ हिस्सा जोड़ना चाहिए। तब घर उस व्यक्ति का हो जाएगा। Hindi Holy Bible और यदि घर का पवित्र करनेवाला उसे छुड़ाना चाहे, तो जितना रूपया याजक ने उसका मोल ठहराया हो उस में वह पांचवां भाग और बढ़ाकर दे, तब वह घर उसी का रहेगा॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि मन्नत माननेवाला व्यक्ति अपने घर को मूल्य देकर मुक्त करना चाहेगा तो वह मूल्यांकन का पांचवां भाग उसमें जोड़कर चांदी के सिक्के देगा। तब घर उसका हो जाएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और यदि घर का पवित्र करनेवाला उसे छुड़ाना चाहे, तो जितना रुपया याजक ने उसका मोल ठहराया हो उसमें वह पाँचवाँ भाग और बढ़ाकर दे, तब वह घर उसी का रहेगा। सरल हिन्दी बाइबल यदि वह व्यक्ति, जिसने इसे पवित्र किया है, वह अपने घर को छुड़ाना चाहे, तो तय मूल्य के अलावा उसका पांचवा भाग भी चुकाए, जिससे वह घर उसका हो जाएगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यदि घर का पवित्र करनेवाला उसे छुड़ाना चाहे, तो जितना रुपया याजक ने उसका मोल ठहराया हो उसमें वह पाँचवाँ भाग और बढ़ाकर दे, तब वह घर उसी का रहेगा। |
परंतु यदि वह उसे छुड़ाना चाहे, तो उसे निर्धारित मूल्य में पाँचवाँ भाग और बढ़ाकर देना होगा।
“फिर यदि कोई व्यक्ति अपने घर को एक पवित्र भेंट के रूप में यहोवा के लिए अर्पित करे, तब याजक अच्छे या बुरे के रूप में उस घर का मूल्य निर्धारित करे, और याजक जो भी ठहराए वही उसका मूल्य होगा।
“फिर यदि कोई व्यक्ति अपनी निज भूमि का कोई भाग यहोवा के लिए अर्पित करे, तो उसका मूल्य इस आधार पर निर्धारित होगा कि उसमें कितने बीज की आवश्यकता होगी, अर्थात् एक होमेर जौ के लिए चाँदी के पचास शेकेल।
यदि वह अशुद्ध पशु का हो, तो वह उसके ठहराए हुए मूल्य में पाँचवाँ भाग बढ़ाकर उसे छुड़ाए; या यदि वह न छुड़ाया जाए, तो उसे ठहराए हुए मूल्य पर बेच दिया जाए।
जिस पवित्र वस्तु के विषय उसने पाप किया है, वह उसकी क्षतिपूर्ति के रूप में उसका पाँचवाँ भाग और जोड़कर याजक को दे; और याजक दोषबलि का मेढ़ा चढ़ाकर उसके लिए प्रायश्चित्त करे, तब उसे क्षमा किया जाएगा।