लैव्यव्यवस्था 26:46 - नवीन हिंदी बाइबल ये वे विधियाँ, नियम और व्यवस्था हैं जिन्हें यहोवा ने सीनै पर्वत पर मूसा के द्वारा अपने और इस्राएलियों के बीच ठहराया था। पवित्र बाइबल ये वे विधियाँ, नियम और व्यवस्थाएं हैं जिन्हें यहोवा ने इस्राएल के लोगों को दिया। वे नियम इस्राएल के लोगों और यहोवा के बीच वाचा है। यहोवा ने उन नियमों को सीनै पर्वत पर दिया था। उसने मूसा को नियम दिए और मूसा ने उन्हें लोगों को दिया। Hindi Holy Bible जो जो विधियां और नियम और व्यवस्था यहोवा ने अपनी ओर से इस्त्राएलियों के लिये सीनै पर्वत पर मूसा के द्वारा ठहराई थीं वे ये ही हैं॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो संविधि, न्याय-सिद्धान्त और व्यवस्था प्रभु ने, मूसा के माध्यम से, अपने तथा इस्राएली समाज के मध्य सीनय पर्वत पर स्थापित की, वे ये ही हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो जो विधियाँ और नियम और व्यवस्था यहोवा ने अपनी ओर से इस्राएलियों के लिये सीनै पर्वत पर मूसा के द्वारा ठहराई थीं वे ये ही हैं। सरल हिन्दी बाइबल यही वे विधियां, व्यवस्था और नियम हैं, जिन्हें याहवेह ने, मोशेह के द्वारा सीनायी पर्वत पर अपने और इस्राएल के घराने के बीच ठहराई. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जो-जो विधियाँ और नियम और व्यवस्था यहोवा ने अपनी ओर से इस्राएलियों के लिये सीनै पर्वत पर मूसा के द्वारा ठहराई थीं वे ये ही हैं। |
इसकी आज्ञा यहोवा ने मूसा को सीनै पर्वत पर उस दिन दी थी, जिस दिन उसने इस्राएलियों से कहा था कि वे सीनै के जंगल में यहोवा के सम्मुख अपने बलिदान चढ़ाएँ।
इस प्रकार हारून और उसके पुत्रों ने वह सब कुछ किया जिसकी आज्ञा यहोवा ने मूसा के द्वारा दी थी।