लैव्यव्यवस्था 26:23 - नवीन हिंदी बाइबल “फिर यदि इन बातों के बाद भी तुम मेरी ओर न फिरो, बल्कि मेरे विरुद्ध ही चलते रहो, पवित्र बाइबल “यदि उन चीज़ों के होने पर भी तुम्हें सबक नहीं मिलता और तुम मेरे विरुद्ध जाते हो, Hindi Holy Bible फिर यदि तुम इन बातों पर भी मेरी ताड़ना से न सुधरो, और मेरे विरुद्ध चलते ही रहो, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘यदि इन ताड़नाओं से भी तुम मेरी ओर नहीं लौटोगे और मेरे विरुद्ध चलते रहोगे पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “फिर यदि तुम इन बातों पर भी मेरी ताड़ना से न सुधरो, और मेरे विरुद्ध चलते ही रहो, सरल हिन्दी बाइबल “ ‘यदि इस ताड़ना के बाद भी तुम मेरी ओर न मुड़े, बल्कि मेरे विरुद्ध शत्रुता भाव ही बनाए रखा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “फिर यदि तुम इन बातों पर भी मेरी ताड़ना से न सुधरो, और मेरे विरुद्ध चलते ही रहो, |
“यदि तुम मेरे विरुद्ध ही चलते रहो, और मेरी बात न मानना चाहो, तो मैं तुम्हारे पापों के कारण तुम पर सातगुणा संकट डालूँगा।