लैव्यव्यवस्था 25:1 - नवीन हिंदी बाइबल फिर यहोवा ने सीनै पर्वत पर मूसा से कहा, पवित्र बाइबल यहोवा ने मूसा से सीनै पर्वत पर कहा। यहोवा ने कहा, Hindi Holy Bible फिर यहोवा ने सीनै पर्वत के पास मूसा से कहा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु मूसा से सीनय पर्वत पर बोला, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर यहोवा ने सीनै पर्वत के पास मूसा से कहा, सरल हिन्दी बाइबल याहवेह ने मोशेह को सीनायी पर्वत पर आज्ञा दी, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर यहोवा ने सीनै पर्वत के पास मूसा से कहा, |
जब मूसा इस्राएलियों से यह सब कह चुका, तो उन्होंने उस शाप देनेवाले को छावनी से बाहर ले जाकर उस पर पथराव किया। अतः जैसे यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी, इस्राएलियों ने वैसे ही किया।
“इस्राएलियों से कह कि जब तुम उस देश में पहुँचो जो मैं तुम्हें देता हूँ, तो उस भूमि को यहोवा के लिए सब्त का विश्राम मिला करे।