न ही तुम ऐसे पशुओं को किसी परदेशी के हाथ से लेकर अपने परमेश्वर के भोजन के लिए चढ़ाना, क्योंकि उनमें विकृति और दोष है, इसलिए वे तुम्हारे लिए ग्रहणयोग्य न होंगे।”
लैव्यव्यवस्था 22:26 - नवीन हिंदी बाइबल फिर यहोवा ने मूसा से कहा, पवित्र बाइबल यहोवा ने मूसा से कहा, Hindi Holy Bible फिर यहोवा ने मूसा से कहा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु मूसा से बोला, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर यहोवा ने मूसा से कहा, सरल हिन्दी बाइबल याहवेह ने मोशेह को आज्ञा दी, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, |
न ही तुम ऐसे पशुओं को किसी परदेशी के हाथ से लेकर अपने परमेश्वर के भोजन के लिए चढ़ाना, क्योंकि उनमें विकृति और दोष है, इसलिए वे तुम्हारे लिए ग्रहणयोग्य न होंगे।”
“जब बछड़ा या भेड़ या बकरी उत्पन्न हो, तो वह सात दिन तक अपनी माता के साथ रहे। फिर आठवें दिन से वह यहोवा के लिए अग्नि में अर्पित बलि के रूप में ग्रहणयोग्य ठहरेगा।