ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 19:23 - नवीन हिंदी बाइबल

“फिर जब तुम कनान देश में पहुँचकर भोजन के लिए किसी प्रकार का वृक्ष लगाओ, तो उसके फल को वर्जित जानना, वह तीन वर्ष तक तुम्हारे लिए वर्जित रहे; इसमें से कुछ न खाया जाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“भविष्य में तुम अपने प्रदेश में प्रवेश करोगे। उस समय भोजन के लिए तुम अनेकों प्रकार के पेड़ लगाओगे। पेड़ लगाने के बाद पेड़ के किसी फल का उपयोग करने के लिए तुम्हें तीन वर्ष तक प्रतीक्षा करनी चाहिए। तुम्हें उससे पहले के फल का उपयोग नहीं करना चाहिए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर जब तुम कनान देश में पंहुचकर किसी प्रकार के फल के वृक्ष लगाओ, तो उनके फल तीन वर्ष तक तुम्हारे लिये मानों खतनारहित ठहरें रहें; इसलिये उन में से कुछ न खाया जाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘जब तुम कनान देश में प्रवेश करोगे, और वहाँ आहार के लिए सब प्रकार के वृक्ष लगाओगे, तब उनके फलों को वर्जित मानना। तीन वर्ष तक उनके फल तुम्‍हारे लिए वर्जित रहेंगे। तुम उन्‍हें कदापि मत खाना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“फिर जब तुम कनान देश में पहुँचकर किसी प्रकार के फल के वृक्ष लगाओ, तो उनके फल तीन वर्ष तक तुम्हारे लिये मानो खतनारहित ठहरे रहें; इसलिये उनमें से कुछ न खाया जाए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“ ‘जब तुम उस देश में प्रवेश करके सभी प्रकार के खानेवाले फलों के वृक्षों को उगाओगे, तो याद रहे कि इन बोए हुए वृक्षों के फल तुम्हारे लिए वर्जित होंगे. पहले तीन वर्षों के लिए ये फल तुम्हारे लिए वर्जित होंगे; इनको न खाया जाए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“फिर जब तुम कनान देश में पहुँचकर किसी प्रकार के फल के वृक्ष लगाओ, तो उनके फल तीन वर्ष तक तुम्हारे लिये मानो खतनारहित ठहरे रहें; इसलिए उनमें से कुछ न खाया जाए।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 19:23
12 क्रॉस रेफरेंस  

परंतु मूसा ने यहोवा से कहा, “जब इस्राएलियों ने ही मेरी नहीं सुनी, तो फ़िरौन मेरी क्या सुनेगा क्योंकि मैं तो ठीक से बोल भी नहीं पाता?”


परंतु मूसा ने यहोवा को उत्तर दिया, “मैं तो ठीक से बोल भी नहीं पाता, फिर फ़िरौन कैसे मेरी सुनेगा?”


आठवें दिन लड़के का ख़तना किया जाए।


“कनान देश में प्रवेश करते समय, जिसे मैं तुम्हारी निज भूमि होने के लिए तुम्हें दे रहा हूँ, यदि मैं तुम्हारे अधिकार के देश के किसी घर में फफूंदी का रोग भेजूँ,


तब याजक दोषबलि के मेढ़े के द्वारा उसके पाप के लिए यहोवा के सम्मुख प्रायश्‍चित्त करे। फिर जो पाप उसने किया है वह क्षमा किया जाएगा।


चौथे वर्ष में उसका सारा फल यहोवा की स्तुति की भेंट के रूप में पवित्र ठहरेगा।


“जब बछड़ा या भेड़ या बकरी उत्पन्‍न हो, तो वह सात दिन तक अपनी माता के साथ रहे। फिर आठवें दिन से वह यहोवा के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में ग्रहणयोग्य ठहरेगा।


जिस दिन तक तुम अपने परमेश्‍वर के लिए यह भेंट न ले आओ तब तक न तो रोटी खाना और न भुना हुआ अनाज और न हरी बालें। यह तुम्हारी पीढ़ी-पीढ़ी में तुम्हारे सारे निवासस्थानों में सदा की विधि ठहरे।


“हे हठीले, तथा मन और कान के ख़तनारहित लोगो, तुम हर समय पवित्र आत्मा का विरोध करते हो, जैसे तुम्हारे पूर्वज थे वैसे ही तुम हो।