“तुम सात दिन तक अख़मीरी रोटी खाना, और पहले ही दिन अपने घरों में से ख़मीर हटा देना, क्योंकि जो कोई पहले दिन से लेकर सातवें दिन तक कोई भी ख़मीरी वस्तु खाए, उस व्यक्ति को इस्राएलियों में से नष्ट किया जाए।
लैव्यव्यवस्था 18:29 - नवीन हिंदी बाइबल जो लोग ऐसा कोई भी घृणित कार्य करें, उन्हें अपने लोगों में से नष्ट किया जाए। पवित्र बाइबल यदि कोई व्यक्ति वैसे भयंकर पाप करता है तो उस व्यक्ति को अपने लोगों से अलग कर देना चाहिए। Hindi Holy Bible जितने ऐसा कोई घिनौना काम करें वे सब प्राणी अपने लोगों में से नाश किए जाएं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे सब मनुष्य, जो इन घृणास्पद कार्यों में से एक भी कार्य करते हैं, अपने लोगों में से नष्ट किए जाएंगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जितने ऐसा कोई घिनौना काम करें वे सब प्राणी अपने लोगों में से नष्ट किए जाएँ। सरल हिन्दी बाइबल “ ‘यदि कोई इन घृणित कार्यों में से कोई भी कार्य करता है, तो उन्हें जो ऐसा करते हैं, प्रजा से बाहर कर दिया जाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जितने ऐसा कोई घिनौना काम करें वे सब प्राणी अपने लोगों में से नष्ट किए जाएँ। |
“तुम सात दिन तक अख़मीरी रोटी खाना, और पहले ही दिन अपने घरों में से ख़मीर हटा देना, क्योंकि जो कोई पहले दिन से लेकर सातवें दिन तक कोई भी ख़मीरी वस्तु खाए, उस व्यक्ति को इस्राएलियों में से नष्ट किया जाए।
जो कोई इसके जैसा मिश्रण बनाए, या इसमें से कुछ को किसी सामान्य मनुष्य पर लगाए, वह अपने लोगों में से नष्ट किया जाए।’ ”
“फिर यदि इस्राएल के घराने या उनके बीच रहनेवाले परदेशियों में से जो कोई किसी का लहू खाए, तो मैं उस लहू खानेवाले के विरुद्ध होकर उसे उसके लोगों के बीच में से नष्ट कर डालूँगा।
कहीं ऐसा न हो कि तुम भी उस देश को अशुद्ध करो और जैसे उसने तुमसे पहले रहनेवाले लोगों को उगल दिया था, वैसे ही वह तुम्हें भी उगल दे।
अतः तुम मेरी आज्ञा का पालन करना, और जो घृणित रीतियाँ तुमसे पहले प्रचलित थीं उनमें से किसी पर न चलना, और न उनके कारण अपने आपको अशुद्ध करना। मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ।”
“यदि कोई व्यक्ति ओझाओं और तांत्रिकों की ओर फिरकर, और उनके पीछे लगकर व्यभिचार करे, तो मैं उस व्यक्ति के विरुद्ध होकर उसे उसके लोगों के बीच में से नष्ट कर दूँगा।
परंतु जो कोई अशुद्ध होकर यहोवा के मेलबलि के मांस में से कुछ खाए उसे अपने लोगों में से नष्ट किया जाए।
यदि कोई किसी अशुद्ध वस्तु को छूकर यहोवा को चढ़ाए गए मेलबलि के मांस में से खाए तो उस व्यक्ति को भी अपने लोगों में से नष्ट किया जाए, फिर चाहे वह अशुद्धता मनुष्य की कोई अशुद्ध वस्तु, या कोई अशुद्ध पशु, या कोई अशुद्ध घृणित वस्तु हो।”