लैव्यव्यवस्था 18:23 - नवीन हिंदी बाइबल तू पशुगमन न करना, कहीं ऐसा न हो कि तू उसके द्वारा अशुद्ध हो जाए, और न ही कोई स्त्री कुकर्म करने के लिए पशु के सामने खड़ी हो। यह तो घृणित कार्य है। पवित्र बाइबल “किसी जानवर के साथ तुम्हारा यौन सम्बन्द नहीं होना चाहिए। यह केवल तुम्हें घिनौना बना देगा! स्त्री को भी किसी जानवर के साथ यौन सम्बन्ध नहीं करना चाहिए। यह प्राकृति के विरुद्ध है! Hindi Holy Bible किसी जाति के पशु के साथ पशुगमन करके अशुद्ध न हो जाना, और न कोई स्त्री पशु के साम्हने इसलिये खड़ी हो कि उसके संग कुकर्म करे; यह तो उल्टी बात है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम पशुगमन नहीं करना और न उससे अपने को अशुद्ध करना। कोई स्त्री संभोग के उद्देश्य से किसी पशु के सम्मुख खड़ी न हो। यह अप्राकृतिक मैथुन है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) किसी जाति के पशु के साथ पशुगमन करके अशुद्ध न हो जाना, और न कोई स्त्री पशु के सामने इसलिये खड़ी हो कि उसके संग कुकर्म करे; यह तो उलटी बात है। सरल हिन्दी बाइबल “ ‘तुम किसी पशु से भी संभोग करके स्वयं को भ्रष्ट न करना और न ही कोई स्त्री संभोग के उद्देश्य से किसी पशु के सम्मुख जाए; यह अनर्थ है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 किसी जाति के पशु के साथ पशुगमन करके अशुद्ध न हो जाना, और न कोई स्त्री पशु के सामने इसलिए खड़ी हो कि उसके संग कुकर्म करे; यह तो उलटी बात है। |
यदि कोई अपनी बहू के साथ सोए तो वे दोनों निश्चय मार डाले जाएँ। उन्होंने कुकर्म किया है, उनका लहू उन्हीं के सिर पर पड़े।