जब तक वह रोग उसमें रहे तब तक वह अशुद्ध रहेगा। वह अशुद्ध है, इसलिए वह अकेला रहे, और छावनी के बाहर उसका निवास हो।
लैव्यव्यवस्था 13:47 - नवीन हिंदी बाइबल “यदि किसी वस्त्र में फफूंदी लगी हो—फिर चाहे वह वस्त्र ऊन का हो या मलमल का— पवित्र बाइबल “कुछ वस्त्रों पर फफूँदी लग सकती है। वस्त्र सन का या ऊनी हो सकता है। वस्त्र बुना हुआ या कढ़ा हुआ हो सकता है। फफूँदी किसी चमड़े या चमड़े से बनी किसी चीज पर हो सकती है। Hindi Holy Bible फिर जिस वस्त्र में कोढ़ की व्याधि हो, चाहे वह वस्त्र ऊन का हो चाहे सनी का, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब कुष्ठ-रोग जैसे दाग वस्त्र में हों, चाहे वह ऊनी या सूती हो; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “फिर जिस वस्त्र में कोढ़ की व्याधि हो, चाहे वह वस्त्र ऊन का हो चाहे सनी का, सरल हिन्दी बाइबल “यदि किसी वस्त्र में कोढ़ की फफूंदी पाई जाती है, चाहे वह वस्त्र ऊनी हो अथवा मलमल का, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “फिर जिस वस्त्र में कोढ़ की व्याधि हो, चाहे वह वस्त्र ऊन का हो चाहे सनी का, |
जब तक वह रोग उसमें रहे तब तक वह अशुद्ध रहेगा। वह अशुद्ध है, इसलिए वह अकेला रहे, और छावनी के बाहर उसका निवास हो।
चाहे वह मलमल या ऊन के वस्त्र के ताने-बाने में हो, या फिर चमड़े में या चमड़े की बनी किसी वस्तु में हो,
वह ऊन या मलमल के ताने-बाने से बने किसी वस्त्र को, या चमड़े की उस वस्तु को जला दे जिसमें फफूंदी हो, क्योंकि वह फफूंदी हानिकारक कोढ़ है। उसे आग में जला दिया जाए।
ऊन या मलमल के वस्त्र के ताने-बाने में, या चमड़े की किसी वस्तु पर यदि फफूंदी का कोढ़ हो, तो उसे शुद्ध और अशुद्ध ठहराने की यही व्यवस्था है।
रात बहुत बीत चुकी है, और दिन निकलने पर है। अतः हम अंधकार के कार्यों को त्याग दें, और ज्योति के हथियारों को धारण कर लें।
कि तुम पिछले आचरण के पुराने मनुष्यत्व को उतार डालो जो भरमानेवाली अभिलाषाओं के अनुसार भ्रष्ट होता जाता है,
दूसरों को आग में से झपटकर बचा लो और भय के साथ अन्य लोगों पर दया करो, पर उस वस्त्र तक से घृणा करो जो शरीर से कलंकित हो गया है।