रूबेन जब गड्ढे पर लौटा तो उसने देखा कि यूसुफ गड्ढे में नहीं है; इस पर उसने अपने वस्त्र फाड़ डाले।
लैव्यव्यवस्था 13:45 - नवीन हिंदी बाइबल “जिस व्यक्ति को कोढ़ का रोग हो, उसके वस्त्र फटे हों और उसके सिर के बाल बिखरे रहें, तथा वह अपने ऊपर के होंठ को ढककर ‘अशुद्ध, अशुद्ध’ पुकारा करे। पवित्र बाइबल यदि किसी व्यक्ति को भयानक चर्मरोग हो तो उस ब्यक्ति को अन्य लोगों को सावधान करना चाहिए। उस व्यक्ति को जोर से ‘अशुद्ध! अशुद्ध!’ कहना चाहिए, उस व्यक्ति के वस्त्रों को, सिलाई से फाड़ देना चाहिए उस व्यक्ति को, अपने बालों को सँवारना नहीं चाहिए और उस व्यक्ति को अपना मुख ढकना चाहिए। Hindi Holy Bible और जिस में वह व्याधि हो उस कोढ़ी के वस्त्र फटे और सिर के बाल बिखरे रहें, और वह अपने ऊपर वाले होंठ को ढांपे हुए अशुद्ध, अशुद्ध पुकारा करे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘कुष्ठ जैसे रोग का रोगी फटे वस्त्र पहनेगा। उसके सिर के बाल बिखरे रहेंगे। वह उपरले ओंठ को ढांपकर पुकारेगा, “अशुद्ध! अशुद्ध!!” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “जिसमें वह व्याधि हो उस कोढ़ी के वस्त्र फटे और सिर के बाल बिखरे रहें, और वह अपने ऊपरवाले होंठ को ढाँपे हुए अशुद्ध, अशुद्ध पुकारा करे। सरल हिन्दी बाइबल “वह व्यक्ति, जो कोढ़ के रोग से संक्रमित हुआ है, उसके वस्त्र फाड़ दिए जाएं, उसका सिर उघाड़ दिया जाए और वह अपने मुख का निचला भाग ढक कर ऊंचे स्वर में कहे, ‘अशुद्ध! अशुद्ध!’ इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “जिसमें वह व्याधि हो उस कोढ़ी के वस्त्र फटे और सिर के बाल बिखरे रहें, और वह अपने ऊपरवाले होंठ को ढाँपे हुए अशुद्ध, अशुद्ध पुकारा करे। |
रूबेन जब गड्ढे पर लौटा तो उसने देखा कि यूसुफ गड्ढे में नहीं है; इस पर उसने अपने वस्त्र फाड़ डाले।
तब मूसा ने हारून तथा उसके पुत्रों अर्थात् एलीआज़ार और ईतामार से कहा, “तुम अपने सिर के बाल मत बिखराओ और न अपने वस्त्र फाड़ो, कहीं ऐसा न हो कि तुम भी मर जाओ, और सारी मंडली पर यहोवा का क्रोध भड़क उठे। जिन्हें यहोवा ने भस्म किया है उनके लिए केवल तुम्हारे संबंधी अर्थात् इस्राएल का संपूर्ण घराना ही विलाप करे।
तो वह व्यक्ति कोढ़ से ग्रस्त है, वह अशुद्ध है। याजक उसे अवश्य अशुद्ध ठहराए, क्योंकि वह रोग उसके सिर पर है।
“वह याजक, जो अपने भाइयों में प्रधान हो, जिसके सिर पर अभिषेक का तेल उंडेला गया हो, और जिसे पवित्र वस्त्रों को पहनने के लिए पवित्र किया गया हो, वह अपने सिर के बाल बिखरने न दे, और न अपने वस्त्र फाड़े।
जब शमौन पतरस ने यह देखा तो यीशु के चरणों पर गिर पड़ा और कहने लगा, “प्रभु, मुझसे दूर रह, क्योंकि मैं पापी मनुष्य हूँ।”